Afeela EV car: देश और दुनिया में अचानक से इलेक्ट्रोनिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। यही कारण है कि, कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां मार्केट में एक से बढ़कर एक इलेक्ट्रिक वाहन उतार रही हैं। इस बीच दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एप्पल ने भी बहुत जल्द अपनी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाने का एलान किया है। अभी इलेक्ट्रोनिक वाहनों को लेकर कंपनियों के बीच कॉम्पिटिशन देखने को मिल ही रहा है कि, देश की सबसे बड़ी ऑटो और टेक कंपनी Sony और Honda ने 15 कैमरों वाली अपनी इलेक्टिक कार को मार्केट में बहुत जल्द उतारने की घोषणा कर दी है। इस कार की खासियत ये है कि इसमें 3-D ग्राफिक्स गेम इंजन मिल रहा है। इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस कार के 4 दरवाजे हैं जो कि, Tesla Car की तरह ही दिखती है।
ये भी पढ़ें: CITROEN C3: 30000 रुपये की छूट के साथ मिल रही है ये प्रीमियम कार, जानें इसके तगड़े फीचर्स
Afeela EV car के फीचर्स
स्मार्ट फीचर | 54 कैमरा और सेंसर |
ड्राइविंग सिस्टम | 3 ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्टम |
इंजन | 3-D ग्राफिक्स गेम इंजन |
खास फीचर | F-150 लाइटनिंग, रिवियन की R1T, लॉर्डस्टाउन मोटर्स की एंड्योरेंस और GMC हमर EV पिकअप |
ऑपरेट | बीएमडब्ल्यू की “ई-इंक” तकनीक |
कलर | 32 |
कनेक्टिविटी फीचर | कार आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI), इंटरटेनमेंट, वर्चुअल रियलिटी (VR) और ऑग्यमेंटेड रियलिटी (AR) से लैस |
Afeela EV car में क्या है खास?
Afeela EV car की टक्कर टेस्ला जैसी बड़ी कंपनी है। लोगों को सबसे ज्यादा हैरान ये कर रहा है कि, दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी सोनी ने होन्डा से हाथ मिलाया है। ऐसे में इस कार में कई बेहतरीन सेंसर और दिए गए हैं। इसके साथ ही इस कार को लेकरएक खबर सामने आ रही है। इसे सोनी-होंडा की ये अफीला करा क्वालकॉम और उसके डिजिटल चेसिस चिप से बनाया गया है। फिलहाल इसकी कीमत और लॉन्चिग को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आ सकी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।