Monday, December 23, 2024
HomeऑटोAprilia New SR GT Replica शानदार डिजाइन के साथ हुई रिवील, स्कूटर...

Aprilia New SR GT Replica शानदार डिजाइन के साथ हुई रिवील, स्कूटर में मिलेंगे दो पावरफुल पावरट्रेन

Date:

Related stories

Aprilia New SR GT Replica: टू-व्हीलर सेगमेंट में इस वक्त कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने नए मॉडल्स लाने की तैयारी कर रही हैं। इसी कड़ी में एक इटेलियन टू-व्हीलर कंपनी अप्रिलिया मोटोसाइकिल्स ने अपनी मशहूर एसआर सीरीज में नए अर्बन एडवेंचर स्कूटर की प्रतिकृति (Aprilia New SR GT Replica) अनवील की है। कंपनी ने इसे स्पोर्टी रिप्लिका वर्जन के साथ उतारा है। इसका लुक और ग्राफिक्स भी काफी बेहतर किए गए हैं।

अप्रिलिया ने दो वर्जन किए रिवील

आपको बता दें कि कंपनी ने इसके 125सीसी और 200सीसी दो वेरिएंट पेश किए हैं। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसकी प्रेरणा मोटोजीपी रेसिंग बाइक से ली है। यही वजह है कि इसमें ब्लैक पेंटेड बॉडी कलर वर्क किया गया है। साथ ही लाल स्ट्रिप्स दी गई है। इन्हें नए ग्रिरीट्रर लुक के साथ उतारा गया है। अप्रिलिया इसे दो वर्जन Aprilia SR GT और Aprilia SR GT स्पोर्ट्स वेरिएंट के साथ लाई है।

नई Aprilia SR GT का डिजाइन

इसमें मस्कुलर पैनल के साथ शार्प डिजाइन दिया गया है। Aprilia SR GT का लुक काफी हद तक युवाओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इसमें थ्री पीस हैडलाइट के साथ स्मोक्ड विजर, स्पिल्टि सीट सेटअप और टू-पीस ग्रेब रेल्स दी गई है।

फीचर्सAprilia New SR GT Replica
इंजन125cc-174cc
ताकत14.2bhp-17.4bhp
पीक टॉर्क12nm -16.5nm
गियरबॉक्स सीवीटी

नई Aprilia SR GT का इंजन

Aprilia SR GT के 125सीसी वेरिएंट में 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। ये 14.2bhp की ताकत और 12nm का टॉर्क देता है। वहीं, इसके 200सीसी वेरिएंट में 174cc का मिल डिशिंग आउट इंजन मिलता  है। ये 17.4bhp की ताकत और 16.5nm का टॉर्क देता है। दोनों ही स्कूटर्स में लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। इनके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क सस्पेंशन और रियर व्हील में प्री लोड एडजेस्टेबल सस्पेंशन दिया गया है। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ दोनों व्हील्स पर डिस्क ब्रेक मिलता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories