Aprilia RS 457 Naked Bike: इटालियन कंपनी Aprilia अपनी बेहद शानदार बाइक Aprilia RS 457 का Naked वर्जन लेकर आ रही है। जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आपको बता दें, कंपनी ने अभी हालहि में भारत में Aprilia RS 457 बाइक को 4.10 लाख की एक्स शोरुम कीमत में पेश किया है। अब इसका Naked वर्जन आ रहा है। इसके नए वर्जन में रेट्रो लुक मिल रहा है।
Naked लुक में आ रही Aprilia RS 457 बाइक
ये बाइक दिखने में Aprilia RS 457 से बिल्कुल अलग है। गोल हैलोजन हेडलाइट है और सिंगल-पीस सीट मिल रही है।टेल-लैंप में बदलाव किए हैं। नेकेड लुक होने के कारण ये सामने से पूरी तरह खुली हुई है और थोड़ी रेट्रो लुक की तरह दिख रही है।इसके ब्रेक में भी बदलाव दिख रहा है। आपको बता दें, अभी ये बाइक अपनी शुरुआती टेस्टिंग में चल रही है। ऐसे में इसमें कई सारे नए बदलाव हो सकते हैं। खबरों की मानें तो इसका इंजन Aprilia RS 457 की तरह ही होगा।
Aprilia RS 457 के फीचर्स
आपको बता दें, Aprilia 457 में 457cc का इंजन मिलता है। ये एक two-cylinder, liquid-cooled इंजन है। 47.6 hp power और 43.5 Nm torque मिलती है। इस बाइक में 6-speed gearbox और equipped के साथ ride-by-wire technology दी गई है। इसके साथ ही Digital instrument console with Bluetooth connectivity, 3-stage traction control जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस ब्रेक दिए गए हैं। नई Aprilia RS 457 लॉन्चिग और कीमत को लेकर अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी सामने नहीं आयी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe