Home ऑटो Aprilia RS 457 या Kawasaki Ninja 400 जानें कौन है रोड की...

Aprilia RS 457 या Kawasaki Ninja 400 जानें कौन है रोड की असली ‘रानी’, यहां देखें पूरी कंपेरिजन

Aprilia RS 457 vs Kawasaki Ninja 400 ये दोनों ही बाइक्स काफी जबरदस्त हैं। जिनको लेकर ग्राहक काफी कंफ्यूज हो सकते हैं। यहां देखें अंतर।

0
Aprilia RS 457
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457 vs Kawasaki Ninja 400: अगर आपको भी स्पोर्ट्स बाइक का काफी शौक है और राइड के लिए किसी ऐसी बाइक की तलाश में हैं, जिसमें शानदार लुक और दमदार इंजन मिल जाए तो ये खबर आपके काफी काम का हो सकती है। क्योंकि आज हम आपको 8 दिसंबर 2023 तो तगड़ी एंट्री करने वाली Aprilia RS 457 बाइक और Kawasaki की Ninja 400 बाइक की कंपेरिजन के बारे में बताने जा रहे हैं।

नई Aprilia RS 457 बाइक हुई लॉन्च

इटली की कंपनी अप्रिलिया ने भारत में Aprilia RS 457 बाइक तो लॉन्च कर दिया है। इस बाइक कीमत 4.10 लाख रुपए एक्सशोरुम है। इसकी बुकिंग 15 दिसंबर 2023 से शुरु हो जाएगी। इसकी खासियत पर नजर डाले तो इसमें तीन राइडिंग मोड और तीन ट्रैक्शन कंट्रोल दिए गए हैं। इसके साथ ही जबरदस्त टिकाऊ टायर भी दिए गए हैं। इस बाइक का मुकाबला Kawasaki Ninja 400 से हैं। चलिए आपको इनकी तुलना दिखाते हैं।

Aprilia RS 457 और Kawasaki Ninja 400 बाइक की तुलना

फीचरAprilia RS 457 Kawasaki Ninja 400
इंजन457 cc liquid-cooled, parallel-twin, DOHC engine दिया गया है।399 cc liquid-cooled, 4-stroke in-line 4 engine दिया गया है।
ब्रेकरियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस ब्रेक दिए गए हैं।रियर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस ब्रेक दिए गए हैं।
राइडिंग मोड three riding modes और three-level traction control दिए गए हैं।3 riding modes दिए गए हैं।
कनेक्टिविटी फीचर्सDigital instrument console with Bluetooth connectivity, 3-stage traction control जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।
पावर47 BHP की पावर दी गई है।76 BHP से 79 तक की पावर मिल सकती है।
ट्रांसमिशन6-स्पीड ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।6-स्पीड ट्रांसमिशन मिल रहे हैं।
टायर17 इंच के टायर दिए गए हैं।17 इंच केटायर दिए गए हैं।
कीमत4.10 लाख एक्स शोरुम कीमत है।5.24 लाख के आस-पास की एक्स शोरुम कीमत है।

इन अंतरो को देखने के बाद आप आसानी से Aprilia RS 457 और Kawasaki Ninja 400 जैसी बाइक्स को खरीद सकते हैं। ये दोनों ही गाड़ियों बेहद खास हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe

Exit mobile version