Monday, December 23, 2024
HomeऑटोAprilia RS 457 vs KTM Duke 390: स्पोर्ट्स बाइक को लेकर तलाश...

Aprilia RS 457 vs KTM Duke 390: स्पोर्ट्स बाइक को लेकर तलाश यहां हो सकती है खत्म, देखिए दो पावरफुल मोटरसाइकिल में अंतर

Date:

Related stories

Aprilia RS 457 vs KTM Duke 390: साल 2024 की शुरुआत में अगर आप एक स्पोर्ट्स बाइक लेनी की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर से सहायता मिल सकती है। हम इस खबर में Aprilia RS 457 और KTM Duke 390 बाइक की खूबियों में अंतर कर रहे हैं। जानिए दोनों में कंपेरिजन।

Aprilia RS 457 Features

अगर आप एक दमदार मोटरसाइकिल तलाश रहे हैं तो Aprilia RS  457 एक शानदार विकल्प साबित हो सकती है। स्पोरस्पोर्ट बाइक में शार्प और यूथफुल डिजाइन दिया गया है। बाइक में एलईडी हैडलैंप और इंटीग्रेटेड टर्न सिग्नल मिलता है।

बाइक में 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, 3 राइडिंग मोड्स, एबीएस तकनीक दी गई है। फ्रंट व्हील में यूएसडी फ्रंट फोर्क और रियर में प्रीलोड एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों व्हील्स में डिस्क ब्रेक और प्रोटॉर्क टायर दिए गए हैं। बाइक में 457cc का ट्विन इंजन और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत (Aprilia RS 457 Price) 410000 रुपये है।

Aprilia RS 457 का प्रोडक्शन Piaggio की फैक्ट्री में शुरू

Aprilia कंपनी ने हाल ही घोषणा की है कि पियाजियो के बारामती प्लांट में नई स्पोर्टबाइक का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि Aprilia RS 457 को भारत में आधिकारिक तौर पर बाइक वीक के दौरान 8 दिसंबर, 2023 को लॉन्च किया गया था। कंपनी ने बताया है कि नई बाइक के लिए प्री-ऑर्डर अब खोले गए हैं, ऐसे में पहला बैच मार्च 2024 तक ग्राहकों तक पहुंचना शुरू हो जाएगा।

KTM Duke 390 Features

KTM Duke 390 एक पावरफुल बाइक है। इस बाइक में एलईडी हैडलैंप, बाइक में पहले से अधिक अग्रेसिव DRLS, फ्यूल टैंक काफी आकर्षक डिजाइन के साथ आता है। मस्कुलर डिजाइन के साथ इसमें स्प्लिट सीट सेटअप मिलता है। बाइक में लॉन्च कंट्रोल, 5 इंच की टीएफटी स्क्रीन, टर्न बाय टर्न नेविगेशन मिलता है।

फ्रंट व्हील में यूएसडी फोर्क और रियर व्हील में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। दोनों पहियों में डिस्क  ब्रेक के साथ ड्यूल चैनल एबीएस मिलता है। बाइक में 17 इंच के Michelin टायर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल में 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन और 6 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत (KTM Duke 390 Price) 310520 रुपये है।

फीचर्सAprilia RS 457 की डिटेलKTM Duke 390 की डिटेल
इंजन457cc 399cc
पावर46.9bhp44.25bhp
टॉर्क43.5 Nm39nm
गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स6 स्पीड गियरबॉक्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।    

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories