Monday, November 18, 2024
Homeऑटोसस्ती Kia Carens सेफ्टी में क्या Hyundai Alcazar पर पड़ गई भारी?...

सस्ती Kia Carens सेफ्टी में क्या Hyundai Alcazar पर पड़ गई भारी? 7 सीटर खरीदने वाले ध्यान दें

Date:

Related stories

Kia Carens vs Hyundai Alcazar: ये साल गाड़ियों के लिए बेहद खास और अलग रहने वाला है। क्योंकि इस साल कई बेहतरीन गाड़ियों के पेश होने की उम्मीद है। इस बीच kia carens facelift 2024 से लेकर Hyundai Alcazar Facelift 2024 जैसी शानदार कारें चर्चा में हैं। इन दोनों गाड़ियों को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसकी वजह से ये लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। ये दोनों गाड़ियां Kia Carens और Hyundai Alcazar जैसी 7 सीटर कारों का अपग्रेड वर्जन हैं। खास बात ये है कि, इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला भी होता है। इसलिए आज हम आपको इनके अंतरों की जानकारी देने जा रहे हैं।

Kia Carens और Hyundai Alcazar का इंजन, सेफ्टी और कीमत

Kia Carens 12.15 लाख से लेकर 22.57 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। ये एक 7 सीटर कार है। जिसमें 1482 cc, 1493 cc और 1497 cc
का इंजन मिलता है। इस बड़ी SUV को सेफ्टी में 3 Star (Global NCAP) की रेटिंग मिली हुई है।

Hyundai Alcazar की बता करें तो ये कार 19.50 लाख से लेकर 24.67 लाख तक की एक्स शोरुम कीमत में आती है। ये भी एक 7 सीटर कार है। जिसमें 1482 cc और 1493 cc का इंजन मिलता है। इस गाड़ी की Global Ncap में टेस्टिंग नहीं हुई है। जिसकी वजह से इसकी सेफ्टी रेटिंग नहीं है। लेकिन ये गाड़ी Hyundai Creta के प्लेटफॉर्म पर बनी हुई है। इसलिए ऐसा माना जाता है कि, ये सेफ्टी में Hyundai Creta की तरह ही 3 स्टार वाली ही कार है।

Kia Carens सेफ्टी फीचर्स

Kia Carens में 6 Airbags, Electronic Stability Control, Vehicle Stability Management, Brake Assist, Hill Assist Control, Downhill Brake Control, All Wheel Disc Brake, Highline Tire Pressure Monitoring System, Rear Parking Sensors और Anti-Lock Braking System जैसे शानदार सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

Hyundai Alcazar सेफ्टी फीचर्स

Hyundai Alcazar में TPMS, ESC, ABS with EBD, ISOFIX, dual front airbags, all-wheel disc brakes , rear camera, Top variants include 6 airbags, 360-degree camera , blind view camera जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं।

इस जानकारी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि, Kia Carens सेफ्टी में Hyundai Alcazar से सस्ती और सेफ्टी में बहुत अच्छी है। चलिए आपको इनके अन्य फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Kia Carens और Hyundai Alcazar के फीचर्स में अंतर

फीचरKia CarensHyundai Alcazar
इंजन1482 cc, 1493 ccऔर 1497 cc का इंजन मिलता है।1482 cc और 1493 cc का इंजन मिलता है।
फ्यूल वेरियंटPetrol & Diesel फ्यूल वेरियंट में आती है।Petrol & Diesel फ्यूल वेरियंट में आती है।
ट्रांसमिशन Manual, Clutchless Manual (IMT) & Automatic जैसे ट्रांसमिशन मिलते है।Manual & Automatic ट्रांसमिशन मिलते हैं।
सेफ्टी रेटिंग3 Star (Global NCAP) सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है।
माइलेजपेट्रोल पर 16.3 kmpl का माइलेज और डीजल पर 17.5 kmpl का माइलेज देती है।18.1 से लेकर 20.4 kmpl तक का माइलेज देती है।
स्पीड174 kmph की स्पीड मिलती है।पेट्रोल पर 190 km/h और डीजल पर 175 km/h की टॉप स्पीड मिनती है।
बूट स्पेस 216 का बूट स्पेस मिलता है।180 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
सनरुफसनरुफसनरुफ
सीट7 सीटर कार है।7 सीटर कार है।

Kia Carens और Hyundai Alcazar दोनों ही अच्छी गाड़ियां हैं। अब आप अपनी पसंद के हिसाब से किसी को भी खरीद सकते हैं। सेफ्टी की बात करें तो Kia Carens ज्यादा सुरक्षित है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories