Home ऑटो Ather 450 Apex Electric Scooter की लॉन्च डेट का एलान, Ola S1...

Ather 450 Apex Electric Scooter की लॉन्च डेट का एलान, Ola S1 Pro को टक्कर देने वाले फीचर्स लीक

Ather 450 Apex Electric Scooter की लॉन्च डेट का कंपनी ने एलान कर दिया है। जिसके बाद इसके लीक फीचर्स को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

0
ATHER ELECTRIC SOOTER
ATHER ELECTRIC SOOTER

Ather 450 Apex Electric Scooter: देश और विदेश में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का डंका बजा चुकी दो पहिया वाहन कंपनी Ather ने अपने बेहद जबरदस्त Electric Scooter Ather 450 Apex की लॉन्च डेट का एलान कर दिया है।

Ather 450 Apex Electric Scooter इस दिन होगा लॉन्च

एथर अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 जनवरी 2024 को दोपहर 12 बजे लॉन्च करेगा। इसकी जानकारी कंपनी ने खुद एक्स पर पोस्टर जारी करके दी है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कंपनी ने पहले ही बुकिंग शुरु कर दी थी 2500 रुपए की टोकन मनी देकर इसे बुक कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक साइट पर एथर की प्री-बुकिंग चल रही है।

Ather 450 Apex Electric Scooter की खासियत

Ather450Apex का मुकाबला Ola S1 Pro जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। अपने फीचर्स से अब ये कितनी चुनौती दे पाता है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। इस स्कूटर में 90kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है। खबरों की मानें तो ये 0-40kmph की स्पीड 3.3 सेकंड में पकड़ सकता है। फिलहाल कंपनी ने इसके फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है। इसका जो टीजर शेयर किया है। उसमें स्कूटर का लुक क्लियर नहीं दिख रहा है। लेकिन ऐसी खबरें भी हैं, इसका लुक Ather के 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर से मिलता जुलता हो सकता है।

Ather 450 Apex Electric Scooter के संभावित फीचर्स

फीचरAther 450 Apex Electric Scooter
मोडEco, Ride, Sport तीन मोड मिल सकते हैं।
बैटरी3.7kWh battery pack मिल सकता है।
रेंज150km की रेंज मिल सकती है।
अन्य फीचर्स cruise control,crawl control, Auto-hold function, OTA updates, connect services, और single disc जैसे अन्य खास फीचर्स मिल सकते हैं।
स्पीड90kmph की टॉप स्पीड मिल सकती है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख ज्यादा हो सकती है। आपको बता दें Ather 450 Apex Electric Scooter की कीमत और फीचर्स को लेकर कंपनी ने किसी भी प्रकार की आधिकारिक घोषणा नहीं की है। इसका खुलासा लॉन्चिग पर ही होगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version