Ather 450S vs 450X Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग में काफी तेजी दर्ज की जा रही है। खबरों के मुताबिक, बीते कुछ समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में उछाल आया है। ऐसे में अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप एथर एनर्जी कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर पर एक नजर डाल सकते हैं। एथर कंपनी के 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450S vs 450X Electric Scooter) मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। जानें दोनों में किसे खरीदना बेहतर रहेगा।
Ather 450S Electric Scooter
एथर कंपनी ने Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को हाल ही में लॉन्च किया है। इस स्कूटर में एक शार्प डिजाइन मिलता है। इस स्कूटर में ऑटो होल्ड, पार्क असिस्ट, फरंक, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडिकेटर कटऑफ, गाइड मी होम लाइट, गो इंकोगनिटो, साइड स्टेप और 22 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
एथर ने इस स्कूटर को चार कलर ऑप्शन के साथ उतारा है। इसमें Cosmic Black, Salt Green, Space Grey और Still White रंग शामिल हैं। Ather 450S स्कूटर को सिंगल वेरिएंट में ही लाया गया है। इसमें 2.9kwh बैटरी पैक दी गई है। इसके साथ 5.4kw की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 115km की रेंज और 90km की टॉप स्पीड देता है। इस स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज होने में 8 घंटे 36 मिनट का समय लगता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 129999 रुपये है।
Ather 450X Electric Scooter
एथर 450एक्स स्कूटर को 2 वेरिंट में उतारा गया है। कंपनी इसे दो बैटरी पैक के साथ मार्केट में लाई थी। इसमें 2.9kwh और 3.7kwh बैटरी पैक शामिल है। इसमें 6 कलर ऑप्शन मिलते हैं, इसमें Cosmic Black, Salt Green, Space Grey और Still White, True Red और Lunar Grey कलर ऑप्शन शामिल है। इसके 2.9kwh बैटरी पैक ऑप्शन में 111km की रेंज मिलती है। साथ ही 90km की टॉप स्पीड का दावा किया गया है। ये 3.3 सेकेंड में ही 40km की रफ्तार पकड़ लेता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 137999 रुपये है। वहीं, 3.7kwh बैटरी पैक में 150km की रेंज मिलने का दावा किया जाता है। ये 90km की टॉप स्पीड देता है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 144921 रुपये है।
फीचर्स | Ather 450S | Ather 450X |
बैटरी | 2.9kwh | 2.9kwh-3.7kwh |
रेंज | 115km | 111km -150km |
टॉप स्पीड | 90km | 90km |
40km की स्पीड | 3.3 सेकेंड | 3.3 सेकेंड |
इस आर्टिकल में सिर्फ सूचना देने के उद्देश्य से बताया गया है। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने से पहले अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। साथ ही किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।