Friday, November 22, 2024
HomeऑटोAther 450x Electric Scooter को खरीदना आपके लिए क्यों है फायदे का...

Ather 450x Electric Scooter को खरीदना आपके लिए क्यों है फायदे का सौदा? जानें कीमत, रेंज और खूबियां

Date:

Related stories

Ather 450x Electric  Scooter: देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की मांग में लगातार इजाफा हो रहा है। मार्केट में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर से लेकर इलेक्ट्रिक बाइक तक के कई ऑप्शन मौजूद हैं। मगर हम इस खबर में आपको एथर कंपनी के एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर (Ather 450x Electric  Scooter) की खासियत बताने जा रहे हैं। एथर एनर्जी ने इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स एड किए हैं। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो एक बार इस पर विचार कर सकते हैं।

Ather 450x Electric Scooter के कलर ऑप्शन

एथर 450एक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शन के साथ आता है। इसमें कॉस्मिक ब्लैक, सॉल्ट ग्रीन, स्पेस ग्रे, स्टील व्हाइट, ट्रू रेड और लूनर ग्रे ऑप्शन मिलते हैं।

Ather 450x Electric Scooter के फीचर्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई खास फीचर्स मिलते हैं। इसमें पार्क असिस्ट, ऑटो होल्ड, 22 लीटर का बूट स्पेस, फ्रंक्स, साइड स्टैंड सेंसर, ऑटो इंडीकेटर कटऑफ, गाइड मी होम लाइट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, गो इंकोगनिटो मोड, साइड स्टेप और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। कंपनी ने इसमें स्पोर्टी लुक के साथ एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं।

फीचर्सAther 450x Electric Scooter
बैटरी2.9kwh-3.7kwh
रेंज111km-150km
टॉप स्पीड 90km

इसके साथ ही एथर ने इस स्कूटर में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। कंपनी ने इसमें इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, फालसेफ और डबल डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसके साथ ही एथर का वन ऐप भी मिलता है, जिससे स्कूटर को कनेक्ट किया जा सकता है।

Ather 450x Electric Scooter का बैटरी पैक और कीमत

एथर ने इस स्कूटर में दो बैटरी पैक ऑप्शन दिए हैं। इसमें 2.9kwh की बैटरी पैक 111km की रेंज देती है और 6 घंटे 36 मिनट में फुल चार्ज होता है। वहीं, इसके 3.7kwh बैटरी पैक 150km की रेंज देता है और 4 घंटा 30 मिनट में फुल चार्ज होता है। दोनों में ही 90km की टॉप स्पीड देता है। ये 3.3 सेकेंड में ही 0 से 40km की रफ्तार पकड़ लेता है। 2.9kwh की बैटरी पैक वाले वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 137999 रुपये (बेंगलुरु) है। 3.7kwh बैटरी पैक वाले स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 144921 रुपये (बेंगलुरु) है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories