Monday, December 23, 2024
Homeऑटोमार्केट में गर्दा उड़ाने आया Ather 450x Electric Scooter कम कीमत में...

मार्केट में गर्दा उड़ाने आया Ather 450x Electric Scooter कम कीमत में मिल रही 146KM की रेंज, स्मार्ट फीचर्स दिल खुश कर देंगे

Date:

Related stories

Ather 450x Electric Scooter: देश में ग्राहको के बीच एक अच्छा विश्वास पैदा कर चुकी Ather  कंपनी ने अपने चाहने वालों को एक बड़ी सौगात दी है। Ather 450x का नया बेस-स्पेक्स वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। 450X बेस वैरिएंट में सिंगल डिफॉल्ट राइड मोड दिया गया है। लेकिन आप ऑटो इंडिकेटर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स को मिस करेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 98079  रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। इसमें 3.7 kWh का बैटरी पैक दिया गया है। आपको बता दें,  एथर एनर्जी Ather Energy कंपनी एक स्टार्टअप कंपनी है । कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी पसंद किए जाते हैं। ये कंपनी ओला, यामहा , होन्डा,TVS जैसी कंपनियों को टक्कर देती है।

ये भी पढ़ें: Tata Punch और Maruti Brezza के लिए क्या आफत बनेंगे Citroen C3 Shine के ये फीचर्स, इन खासियतों से है मालामाल

Ather 450x Electric Scooter के फीचर्स

फीचर्स Ather 450x Electric Scooter
बैटरी 3.7 kWh का बैटरी पैक
पावर/ टार्क 6.4 kW की पावर और 26 Nm का टॉर्क
टॉप स्पीड 90 kmph की टॉप स्पीड
रफ्तार 3.3 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे
रेंज 146 किलोमीटर

Ather 450x Electric Scooter में क्या है खास?

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7-inch touchscreen display, OTA updates, onboard maps, navigation, document storage, ride statistics, remote location tracking, remote charge monitoring, push location from Ather app, multi-stop trip planner जैसे फीचर्स दिे गए हैं। जो कि इसे पहले बेहत और खास बनाते हैं। चलिए आपको Ather 450x Electric Scooter के फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं किंग कहा जा रहा Honda Forza 350 स्कूटर! पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से लाएगा सुनामी

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories