Tuesday, November 19, 2024
Homeऑटोस्पीड-माइलेज में Ather 450X या Ola S1 Air Electric Scooters में से...

स्पीड-माइलेज में Ather 450X या Ola S1 Air Electric Scooters में से कौन है आगे? यहां देखें छोटे से लेकर बड़े अंतर

Date:

Related stories

Ather 450X vs Ola S1 Air: अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं लेकिन आप इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना आपके लिए अच्छी चॉइस हो सकता है तो बता दें कि यहां हम Ather 450X और Ola S1 Air Electric Scooters का कंपैरिजन करने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकती हैं। यहां दी गई जानकारियों की मदद से आप चुटकियों में अपने लिए एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

अपनी सुविधानुसार स्कूटर ले जाएं घर

हाल ही में Ather 450X के नए वेरिएंट को लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1 लाख रुपए से भी कम तय की है। इन दोनों ही स्कूटर्स की डिजाइन लोगों को बेहद पसंद आ रही है। अगर आपका बजट 1 लाख रुपए से कम है तो आप Ather 450X के बेस वेरिएंट और Ola S1 Air के बेस एंड मिड वेरिएंट में से अपनी सुविधानुसार इलेक्ट्रिक स्कूटर चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Okaya के Electric Scooter को लाओ और थाईलैंड की सैर पर जाओ, ऑफर देख टूट पड़े ग्राहक!

Ather 450X vs Ola S1 Air Specifications

Brand Ather Ola
Model Ather 450X Ola S1 Air
Motor Power 6400 Watt
Motor Type PMSM Mid Drive IPM
Charging Time 4 Hour 30 Minutes 4 Hour 30 Minutes
Brakes Disc Drum
Braking System Combi Braking System Combi Braking System
Battery Capacity 3.7 kWh 3 kWh
Riding Range 146 km per charge 101 km per charge
Top Speed 90 kmph 90 kmph
Mobile Connectivity Bluetooth and WiFi Bluetooth and WiFi
Fast Charging Yes Yes

कीमतों में है कितना अंतर

अगर इन दोनों स्कूटर्स की कीमतों की बात की जाए तो बता दें कि Ather 450X की एक्सशोरूम कीमत 98,183 रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत लगभग 1.28 लाख रुपए तक जाती है। वहीं Ola S1 Air की एक्सशोरूम कीमत 84,999 रुपए से शुरू होती है और इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत लगभग 1.10 लाख रुपए तक जाती है। आप इन जानकारियों के अनुसार अपना पसंदीदा और दमदार स्कूटर चुन सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

Latest stories