Monday, December 23, 2024
Homeऑटोइस दिवाली Ather 450X या Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में से...

इस दिवाली Ather 450X या Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में से किसे खरीदना रहेगा फायदे का सौदा? देखें फीचर कंपेरिजन

Date:

Related stories

Ather 450X vs Ola S1 Pro Electric Scooter: फेस्टिवल सीजन शुरु हो चुका है। ऐसे में अगर आपका प्लान भी किसी अच्छे और टिकाऊ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का कर रहा है लेकिन कंफ्यूज हैं कि, कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदें जो कम कीमत में बजट वाला हो और फीचर्स में भी नंबर वन हो तो Ather 450X या Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सते हैं। Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.39 लाख रुपये से है। जबकि Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.25 लाख के आस-पास है। ओला की कीमत एथर से 14000 से ज्यादा है। एथर 6 रंगों में उपलब्ध है जबकि ओला का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 17 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है।

Ather 450X और Ola S1 Pro Electric Scooter की तुलना

फीचरOla S1 Pro Electric ScooterAther 450X Electric Scooter
बैटरी4 kWh की बड़ा लिथियम आयन बैटरी पैक मिलता है।6.2kW मोटर और 3.7kWh लिथियम आयन की बैटरी
स्पीड116 Kmph की टॉप स्पीड मिली है।90 किमी प्रति घंटा की स्पीड मिलती है।
रेंज170 km/charge की रेंज मिलती है।105 किमी की रेंज मिलती है।
ब्रेककम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम और डिस्क ब्रेक मिलता है.कम्बाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है/ डबल डिस्क ब्रेक मिलता है।
चार्ज होने में समय6 से 7 घंटे का समय लगता है.6 से 7 घंटे लगते हैं।
मोडईकोईको, राइड, स्मार्ट ईको और स्पोर्ट्स जैसे 5 मोड्स मिलते हैं।
कनेक्टिविटीBluetooth,WiFi कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।वाईफाई कनेक्टिविटी , नेविगेशन स्क्रीन ,हिल असिस्ट और ऑटो होल्ड जैसे फीचर मिलते हैं।
मोटर 11000 वाट मोटर मिलती है। 5400 वाट की मोटर मिलती है।

इन फीचर्स को देखने के बाद आप Ather 450X और Ola S1 Pro दोनों में से कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं। ये दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दूसरे को टक्कर देते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here