Monday, November 18, 2024
Homeऑटोस्कूटर नहीं पूरा रुम है! Ather Rizta Family Electric Scooter, फोन चार्ज,...

स्कूटर नहीं पूरा रुम है! Ather Rizta Family Electric Scooter, फोन चार्ज, ओटो होल्ड जैसे अनेक फीचर्स से लैस

Date:

Related stories

Ather Rizta Family Electric Scooter: देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। जिसकी वजह से कई सारी देसी और विदेशी कंपनियां किफायती कीमत में एक से बढ़कर एक Electric Scooter लॉन्च कर रही हैं। भारत में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की बात होती है तो सभी का ध्यान Ola या फिर Ather पर जाता है। वैसे तो मार्केट में कई सारी कंपनियां हैं। लेकिन इन दो कंपनियों ने बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में लंबे समय से अपना दबदबा कायम किया हुआ है।

Ather Rizta Electric Scooter हुआ लॉन्च

Ather ने अपने मोस्ट अवेटेड Rizta Family Electric Scooter को आज लॉन्च कर दिय है। कंपनी ने इसे 1,09,999 लाख की कीमत में लॉन्च किया है। इस स्कूटर का बूट स्पेस हो या फिर स्मार्ट फीचर्स ये सभी आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेंगे।

Ather Rizta Electric Scooter वेरियंट और बैटरी

Ather Rizta Electric Scooter को Rizta S और Rizta Z जैसे दो मॉडल्स में पेश किया गया है। मॉडल Z में 2.9 kWh battery, और मॉडल S में 3.7 kWh की बैटरी दी गई है। ये Magic Twist, Auto Hold, Reverse Mode जैसी खूबियों से लैस हैं।

CEO तरुण मेहता ने क्या कहा?

इस स्कूटर की लॉन्चिग पर कंपनी के CEO तरुण मेहता ने कहा कि, “हमने अपने परफॉर्मेंस स्कूटर, 450 सीरीज़ के साथ दोपहिया बाजार में प्रवेश किया, जिसे उद्योग में मान्यता मिली। अब, हम रिज़्टा के साथ पारिवारिक क्षेत्र में कदम रख रहे हैं, जिसे भारतीय परिवार को ध्यान में रखकर डिजाइन और इंजीनियर किया गया है। यह आराम, सुरक्षा और कनेक्टेड तकनीक जैसे प्रमुख पहलुओं पर ध्यान केंद्रित करता है, जिसके बारे में हमारा मानना है कि यह इसे बाजार में पारंपरिक स्कूटरों से उन्नत बनाता है। रिज़्टा एथर की गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सुरक्षा के प्रस्ताव को प्रतिबिंबित करेगा।”

Ather Rizta Electric Scooter के फीचर्स

फीचरAther Rizta Electric Scooter
रेंज123 km की रेंज मिल रही है।
टॉप स्पीड160 kms की टॉप स्पीड मिल रही है।
स्टोरेज56 लीटर का स्टोरेज मिल रही है।
चार्जरMulti-purpose charger मिल रहा है।
स्मार्ट फीचर्सWhatsApp on Dash, Alexa Skills, Google map, Call & Music Control, Alexa Skills, Auto-reply on SMS
ब्रेकFront disc break दिया गया है।
आपतकालीन सिग्नलEmergency stop signal दिया गया है।
पिंगPing my scooter से पार्किंग में इसे ढूंढ सकते हैं।
सेफ्टीस्कूटर को गिरने से बचाने के लिए SkidControl दिया गया है।
लोकेशनShare live location का विकल्प मिलता है।
चोरों से सुरक्षाचारों से बचाने के लिए Theft Alerts दिया गया है।

Ather Rizta Electric Scooter एक बेहतरीन फीचर्स से लैस एक स्मार्ट फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर है। जिसे आप खरीद सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories