Home ऑटो Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter: खरीदने से पहले जानें...

Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter: खरीदने से पहले जानें कौन सा स्कूटर दे रहा ज्यादा रेंज?

Ather Rizta या TVS iQube ST Electric Scooter को खरीदने से पहले इनके अंतरों को जानें।

0
Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter
Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter

Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter: पिछले कुछ समय से इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की काफी डिमांड बढ़ी है। ग्राहक पेट्रोल के स्कूटर को छोड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद रहे हैं। इसकी वजह ईधन की बढ़ती हुई कीमतें हैं। ऐसे में अगर आपका प्लान भी किसी इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने का है तो, खरीदने से पहले ये जरुरी जानकारी जान लें। किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे महत्वपूर्ण उसकी बैटरी और रेंज होती है। इसलिए आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि, किफायती कीमत में कौन सा इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा रेंज दे रहा है। आज हम आपको Ather Rizta और TVS iQube ST Electric Scooter के फीचर्स और अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Ather Rizta और TVS iQube ST Electric Scooter की कीमत और बैटरी

Ather Rizta Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत 1,09,999 लाख रुपए है। ये स्कूटर 2.9 kWh और 3.7 kWh बैटरी के साथ आता है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 123 km का माइलेज दे सकता है। वहीं, TVS iQube ST Electric Scooter की एक्स शोरुम कीमत 94,999 रुपये के आस-पास है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.4kWh और 5.1kWh की बैटरी के साथ आता है। ये 100 किमी की से लेकर150 किमी तक की रेंज दे सकता है।

Ather Rizta vs TVS iQube ST Electric Scooter के अंतर

फीचर Ather Rizta Electric Scooter iQube ST Electric Scooter
बैटरी 2.9 kWh और 3.7 kWh बैटरी के साथ आता है।3.4kWh/ 5.1kWh बैटरी के साथ आता है।
रेंज123 km की रेंज मिल देता है।100 किमी / 150 किमी की रेंज दे सकता है।
टॉप स्पीड 160 kms की टॉप स्पीड देता है।

82 किलोमीटर प्रति घंटा/ 78 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड देता है।
स्मार्ट फीचर्स Multi-purpose charger , WhatsApp on Dash, Alexa Skills, Google map, Call & Music Control, Alexa Skills, Auto-reply on SMS , Emergency stop signal , Ping my scooter, SkidControl , Share live location , Theft Alerts जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।Tow and Theft Alert, Turn-by-Turn Navigation, Tire Pressure Monitoring System, 7 inch full color TFT touchscreen, 118+ connected features
, Digital Document Storage, Alexa Voice Assist, Bluetooth Working, जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं।

Ather Rizta Electric Scooter की कीमत TVS iQube ST Electric Scooter से ज्यादा है और ये टीवीएस के टॉप मॉडल वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर से कम रेंज देता है। लेकिन इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका 56 लीटर का बूट स्पेस है, जिसमें काफी सारा सामान रखा जा सकता है। यही वजह है कि, एथर के इस स्कूटर को फैमिली स्कूटर कहा जाता है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version