Monday, December 23, 2024
HomeऑटोAuto Expo 2023 में MG ने 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल किए अनवील,...

Auto Expo 2023 में MG ने 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल किए अनवील, नेक्स्ट जनरेशन Hector को किया लॉन्च

Date:

Related stories

MG Motors ने अपने प्रीमीयम मॉडल्स Hector और Gloster की कीमत में किया इजाफा, देख फैन्स का टूटा दिल

MG Motors Price Hike: MG ( Morris Garages) ऑटो बाजार की वो चर्चित कंपनी है जिसकी गाड़ियां सामान्य व्यक्ति तो नहीं ले सकता है। इसकी कीमत और इसके फीचर इतने एडवांस हैं कि ये गाड़िया बड़े वीआईपी के पास ही ज्यादातर नजर आती है।

Auto Expo 2023: एशिया के सबसे बड़े कार मेला ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो चुकी है। इस ऑटो एक्सपो में हर साल देश-विदेश की कार कंपनियां अपनी नई-नई कारें अनवील और लॉन्च करती हैं। इस साल भी कई बड़ी कंपनियां अपनी कारें और अन्य वाहनों को लॉन्च कर सकती हैं। इसमें टाटा, मारुति सुजुकी, महिंद्रा, एमजी मोटर्स शामिल हैं। इसी कड़ी में MG मोटर्स ने अपने दो पॉवरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर को भी लॉन्च कर दिया है।

कंपनी ने लॉन्च किए ये पॉवरफुल इलेक्ट्रिक वहीकल

बता दें कि कंपनी ने अपनी 2 एडवांस टेक्नोलॉजी वाली व्हीकल को लॉन्च किया है। इनमें हाई सेफ्टी फीचर्स और जीरो इमीशन दिया गया है। इसके अलावा कंपनी ने MG4 इलैक्ट्रिक हैचबैक और MH-EHS को लॉन्च किया है। MH-EHS प्लग इन हाइब्रिड एसयूवी है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर से भी पर्दा उठा दिया है। जिसमें इसकी कीमत और फीचर्स की जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: यूनिक सा दिखने वाला यह ELECTRIC SCOOTER करेगा अपनी कीमत से ज्यादा काम, कीमत 50000 से भी कम

नेक्स्ट जनरेशन हैक्टर फीचर्स और कीमत

नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर में एडवांस ऑटोनॉमस लेवल 2 दिया गया है। यह पेट्रोल इंजन ऑप्शन में मिलेगी। इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज का इंजन मिलेगा। इसके अलावा इसमें ब्रांड न्यू यूजर इंटरफेस और 14 इंच का एचडी पोट्रेट इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इस कार में i-smart फीचर दिया जाएगा जो 100 वॉइस कमांड्स के साथ 75 कनेक्टेड फीचर्स देगा। नेक्स्ट जेनरेशन हेक्टर प्लस 5 सीटर, 6 सीटर और 7 सीटर में मौजूद होगी।

BrandMG Motors
ModelNext Generation Hector
LevelAdvance Autonomous Level 2
FuelPetrol
Engine1.5 Liter Turbocharge
System14 inches HD Portrait Infotainment System
Seat5,6 and 7 seater
Ex showroom Price14.72 Lakhs-22.42 Lakhs

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि नेक्स्ट जनरेशन हेक्टर कार की एक्सशोरूम कीमत 14.72 लाख से शुरू होगी और टॉप मॉडल में 22.42 लाख रुपए तक जाएगी।

क्या हैं MG EHS की खासियत

इस कार का लुक बेहद खूबसूरत है। ये स्पोर्टी लुक में आएगी। कंपनी ने इसके इंटीरियर में काफी जगह दी है। ये कार बैटरी पैक और पावरफुल पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। ये कार 258ps की पावर जनरेट करती है और 6.9 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

क्या है MG4 की खासियत

एमजी मोटर्स ने बताया कि उन्होंने इस नई लॉन्च हुई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार MG4 में जबरदस्त फीचर्स दिए हैं। इसमें 5 अलग-अलग चार्जिंग ऑप्शन्स दिए गए हैं और 12V पोर्टेबल चार्जर दिया है।

ये भी पढ़ें: TATA PUNCH EV और CITROEN EC3 को मात देने आ रही RENAULT की KIGER ELECTRIC SUV!, फर्स्ट लुक दीवाना बना देगा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories