Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBajaj Best Mileage Bikes: कम कीमत पर धांसू माइलेज देने वाली ये...

Bajaj Best Mileage Bikes: कम कीमत पर धांसू माइलेज देने वाली ये हैं Bajaj की सबसे बेस्ट बाइक्स, ग्राहक देखते ही खरीद लेते हैं

Date:

Related stories

Bajaj Best Mileage Bikes: इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कई देसी और विदेशी कंपनियां अपने धांसू मॉडलों को पेश कर रही हैं। अगर आप किसी शानदार मोटरसाइकिल को खरीदने की सोच रहे हैं, जो बढ़िया माइलेज के साथ दाम में भी कम हो तो आपको इस खबर पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इस कड़ी में बजाज कंपनी की कई मोटरसाइकिल का नाम शामिल है।

ये हैं Bajaj की Best Mileage Bikes

आप जानते ही होंगे कि बजाज अपनी मोटरसाइकिलों में काफी दमदार फीचर्स देता है। साथ ही बजाज की बाइक में माइलेज भी जबरदस्त होती है। वहीं, इसकी कीमत की बात करें तो कीमत भी बजट रेंज में आती है। इस खबर में जानिए कम दाम में ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक की जानकारी।

ये भी पढ़ें: TVS के ELECTRIC SCOOTERS और BIKES के आने से HERO और SUZUKI सहित कई कंपनियों का बढ़ेगा BP, जानें मास्टर प्लान

Bajaj Platina 100

इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है बजाज की Bajaj Platina 100। बजाज की ये बाइक 70KM की माइलेज देती है। इस बाइक में 4 स्ट्रोक वाला 102CC का इंजन दिया गया है। इस क्षमता के साथ ये बाइक 7.9PS की ताकत और 8.3nm का अधिकतम टॉर्क मिलता है। Bajaj Platina 100 90km की टॉप रफ्तार के साथ आती है इसमें 4 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। इसकी कीमत की बात करें तो इसे 53000 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया गया था।

इंजन102CC
पावर7.9PS
टॉर्क8.3nm
माइलेज 70KM
टॉप स्पीड90km

Bajaj Platina 110

इस सूची में दूसरा नाम है Bajaj Platina 110 का, इस बाइक को 2 वेरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया था। बजाज की ये बाइक 70km की धांसू माइलेज के साथ आती है। इस बाइक में 115.45cc का इंजन दिया गया है, जो 8.60ps की ताकत पैदा करता है और 9.81nm का अधिकतम टॉर्क मिलता है। बजाज ने इसमें डिस्क ब्रेक दिया है। इसकी शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 68000 रुपये है।

इंजन115.45cc
पावर8.60ps
टॉर्क9.81nm
माइलेज70km
ब्रेक डिस्क

Bajaj CT110X

बजाज की Bajaj CT110X बाइक में शानदार फीचर्स दिए गए है। ये बाइक 85KM की माइलेज के साथ आती है। ये बाइक 115.45cc के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है। इस क्षमता के साथ ये बाइक 8.6PS की ताकत देती है और 9.81nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। इसमें ड्रम ब्रेक दिया गया है। ये बाइक 90km की टॉप स्पीड के साथ आती है। कंपनी ने इसे 59000 रुपये की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया था।

इंजन115.45cc
पावर8.6PS
टॉर्क9.81nm
माइलेज85KM
टॉप स्पीड 90km

ये भी पढ़ें: जबरदस्त कैमरे से REEL और YOUTUBE VIDEO बनाने वालों की किस्मत खोलने आ रही VIVO V27 SERIES, देखें तगड़े फीचर्स

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories