Monday, December 23, 2024
Homeऑटोनए अवतार से छाने आ रही विदेशियों की धड़कन Bajaj Boxer 150...

नए अवतार से छाने आ रही विदेशियों की धड़कन Bajaj Boxer 150 बाइक, Splendor अब क्या करेगी?

Date:

Related stories

Vladimir Putin: Trump को ताजपोशी से पहले झटका! रूसी राष्ट्रपति से जा मिले NATO लीडर Robert Fico? समझें मुलाकात के मायने

Vladimir Putin: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की ताजपोशी से पहले दुनिया का समीकरण बदलता नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हई एक खास मुलाकात ने सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया।

Bajaj Boxer 150 Bike: देश में अगर सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक की अगर बात करें तो सभी की जुबान पर सस्ती और टिकाऊ Hero Super Splendor  का नाम आता है। इस बाइक का माइलेज ही इसकी पहचान बना हुआ है। इस बीच खबर आ रही है कि हीरो की सबसे ज्यादा पसंद की जानी वाली Splendor को Bajaj अपनी एक जबरदस्त बाइक उतारने जा रही है। Bajaj एक बार फिर से अपनी सबसे पावरफुल बाइक कही जाने वाली Boxer 150 को नए वर्जन के साथ पेश करने जा रही है। बॉक्सर के 100 सीसी मॉडल के बाद 150 सीसी इंजन का इंजन पेश करने जा रही है। आपको बता दें, इस बाइक के 150 सीसी वाले इंजन पर ग्राहकों ने इतना प्यार नहीं लुटाया था। लेकिन इस बार बजाज एक बार फिर से 150 सीसी वाले नए इंजन के साथ इसे पेश करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Mahindra Thar 4X4 में अब किया गया ये जबरदस्त बदलाव, जल्द ही नए अवतार में आएंगी नजर

Bajaj Boxer 150 Bike के फीचर्स

फीचर्स Bajaj Boxer 150 Bike
इंजन 148.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन
इंजन पावर 12 बीएचपी की पावर जनरेट
माइलेज माइलेज 60 किमी. प्रति लीटर
गियर बॉक्स 5 स्पीड गियर बॉक्स

Bajaj Boxer 150 Bike में क्या मिलेगा खास?

Boxer X 150 एक Adventure बाइक है। इस जबरदस्त बाइक को इसी साल लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें तो इसके लुक में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। पुणे में टेस्टिंग के दौरान इस बाइक को लिस्ट किया गया है। विदेशों में इस देसी बाइक को खूब पसंद किया जाता है। इस बाइक के लुक को काफी हद तक पुरानी बाइक के जैसे ही रखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: GOOGLE की SMARTWATCH ने SAMSUNG को धूल चटाते हुए छिन ली बादशाहत! जानें यूजर्स को घड़ी में क्या आ रहा पसंद?

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories