Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोOBD2 इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar N160...

OBD2 इंजन के साथ लॉन्च हुई Bajaj की सबसे सस्ती Pulsar N160 बाइक, इन फीचर्स से करेगी सबका पत्ता साफ

Date:

Related stories

ऑटो बाजार में दस्तक देने आ रही Nissan की Kicks कार, इन सेफ्टी फीचर से सबको करेगी फेल

New Nissan Kicks: जापानी वाहन निर्माता कंपनी Nissan इन दिनों एक बार फिर चर्चाओं में है। वजह है उसके नए मॉडल Nissan Kicks को लेकर की जाने वाली तैयारी। कंपनी के इस मॉडल को लेकर कुछ क्लिप्स वायरल हुए हैं।

Bajaj Pulsar N160 2023: वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी नई Pulsar N160 2023 मोटरसाइकिल को नए अपडेट के साथ में लॉन्च कर दिया है और इसमें नई OBD2 और E20 फ्यूल-कॉम्प्लीयंट टेक्नॉलोजी से लैस इंजन दिया गया है। यह इस सेगमेंट में सबसे कम कीमत वाली बाइक है और यह मोटरसाइकिल डीलरशिप पर पहुँचना शुरू हो चुकी है। बता दें कि देश में 1 अप्रैल से RDE और BS6 फेज 2 एमिशन पॉलिसी के तहत नए नियम लागू कर दिए गए हैं। इन एमिशन नियमों को ध्यान में रखते हुए सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपनी सभी मौजूदा गाड़ियों को नए अपडेट के साथ पेश कर रही हैं। तो आइए इस नई मोटरसाइकिल के बारे में सभी जानकारियां आपको बताते हैं।

ये भी पढ़ें: Hero, Bajaj और TVS की ये मजबूत बाइक्स देखते ही खरीद लेते हैं लोग! माइलेज की कही जाती हैं बादशाह

Bajaj Pulsar N160 2023 की सभी स्पेसिफिकेशन

Bajaj Pulsar N160 2023 बाइक में कंपनी ने नया OBD2 और E20 फ्यूल-कॉम्प्लीयंट टेक्नॉलोजी से लैस 164.82 cc का सिंगल सिलेंडर, एयर/ऑयल-कूल्ड (air/oil-cooled) इंजन दिया है। यह इंजन 15.68 bhp की अधिकतम पावर और 14.65Nm के पीक टार्क को प्रोड्यूस करता है। इस बाइक का यह नया पेट्रोल इंजन 20 फीसदी तक इथेनॉल मिक्स होने पर भी काम कर सकेगा। इस इंजन के साथ में 5-स्पीड गियर बॉक्स को जोड़ा गया है।

Bike Bajaj Pulsar N160 2023
Engine 164.82cc single cylinder, air/oil-cooled
Power 15.68 bhp
Torque 14.65Nm
Gearbox 5-Speed
Other Features USB charger, distance-to-empty meter, semi-digital instrument cluster, LED taillight, halogen headlamp, 17-inch alloy wheels, muscular 12-litre fuel tank, an underbelly exhaust system, single and dual-channel ABS system

 

Bajaj Pulsar N160 2023 के फीचर्स

Bajaj Pulsar N160 2023 में यूएसूबी चार्जर, डिस्टेंस-टू-एंपटी मीटर, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, LED टेललाइट , हैलोजन हेडलैंप जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा इस बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील, 12 लीटर का मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, सिंगल और ड्यूल चैनल एबीएस सिस्टम भी दिया गया है।

Bajaj Pulsar N160 2023 की कीमत

इस नई 2023 Bajaj Pulsar N160 मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 129645 रुपये है। इस बाइक को तीन नए ब्रुकलिन ब्लैक, कैरेबियन ब्लू और रेसिंग रेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें: Flipkart Sale: बाथरूम से लेकर किचन तक से गर्मी को भगाता है बजाज का ये क्यूट Portable फैन, 459 रुपये में अभी खरीदें

Shoyeb Ahmed
Shoyeb Ahmedhttp://www.dnpindiahindi.in
शोएब अहमद एक अच्छे पत्रकार हैं और इन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी पोस्ट ग्रेजुएशन तक पढ़ाई पूरी की है। शोएब को मीडिया इंडस्ट्री में 1 साल से ज्यादा का अनुभव है। फिलहाल शोएब डीएनपी मीडिया नेटवर्क में बतौर हिन्दी कॉन्टेंट राईटर कार्यरत हैं। इनकी रूची एक्सप्लोर करना, तकनीकी ज्ञान और सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के साथ ही विश्लेषण और मूल्यांकन करना भी है।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here