Home ऑटो Bajaj Chetak Blue 3202 : हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट...

Bajaj Chetak Blue 3202 : हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स से Ola और Ather को हिलाने आया बजाज का Electric Scooter!

Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter में मिल रही ये शानदार खूबियां।

0
Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter
Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter

Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter: देश की जानी मानी दो पहिया निर्माता ऑटो कंपनी बजाज ने अपने नए Electric Scooter स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर का नाम Bajaj Chetak Blue 3202 है। इस स्कूटर का मुकाबला मार्केट में पहले से ही राज कर रहे Ola और Ather के Ola S1 Pro और Ather 450x जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स से हैं। कंपनी ने इसे 1.15 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया है। ग्राहक इसे 2000 की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इतना ही नहीं अमेजन से भी इसे खरीदा जा सकता है। ये स्कूटर Brooklyn Black, Cyber ​​White, Indigo Metallic और Matte Course Grey जैसे कलर्स में मिलेगा। ये स्कूटर हिल-होल्ड कंट्रोल और फॉलो मी होम लाइट जैसे फीचर्स से लैस है।

Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter की खासियत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Coloured TFT display , turn-by-turn navigation, music controls, call alerts . customisable themes, Follow Me Home light reverse function, Smart-Key Eco-riding mode, OTA updates, USB charging port जैसे शानदार फीचर्स मिल रहे हैं। इसमें 3.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है। ये सिंगच चार्ज पर 37 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इसमें 73kmph की टॉप स्पीड मिलती है। इसे चार्ज होने में 5 से 6 घंटे का समय लगता है।

Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter के फीचर्स

फीचर Bajaj Chetak Blue 3202 Electric Scooter
बैटरी3.2 kWh battery मिल रही है।
रेंज137 km की रेंज देता है।
स्पीड73kmph की टॉप स्पीड मिलती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version