Bajaj Chetak Electric Scooter: भारत में अपने एक से बढ़कर एक स्कूटर उतारने वाली Bajaj ग्राहकों की पहली पसंद बनी हुई है। यही कारण है कि बजाज की जब भी कोई नई बाइक या फिर कोई स्कूटर आता है तो यूजर्स उसे जमकर खरीदते हैं। अपने ग्राहकों के इसी विश्वास और पसंद को देखते हुए कंपनी Bajaj Chetak का एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आयी है। जिसमें एक दो नहीं बल्कि कई सारे स्मार्ट फीचर्स मिल रहे हैं। बजाज ने अपने प्रीमियम एडिशन (Premium Edition) को लॉन्च किया है। जिनकी कीमत 1,51,910 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ ही इसका टॉप मॉडल ग्राहकों को 1,21,933 रुपये में मिलेगा। इस प्रीमियम स्कूटर की बिक्री भी शुरू हो गई है। लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ इसे मार्केट में उतारा गया है।
ये भी पढ़ें: YAMAHA और TVS को पछाड़ HONDA ACTIVA 6G ने किया बड़ा खिताब अपने नाम, खरीदने से पहले जान लें खासियतें
Bajaj Chetak Electric Scooter के फीचर्स
फीचर्स | Bajaj Chetak Electric Scooter |
---|---|
बैटरी | तीन किलोवाट वाला लिथियम-आयन बैटरी पैक |
टार्क | पावरपैक 1,400rpm पर 16Nm का टॉर्क जनरेट |
रेंज | 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर तक की रेंज |
मोड | दो राइडिंग मोड इको और स्पोर्ट |
बॉडी | मेटल |
Bajaj Chetak Electric Scooter में क्या है खास?
प्रीमियम टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर्स, सैटिन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग्स कलर के साथ इन्हें मार्केट में पेश किया गया है। इस स्कूटर की खासियत ये है कि ये बहुत ही जल्दी चार्ज हो जाता है। इसके साथ ही इसमें फोन चार्ज करने की भी सुविधा दी गई है।Bajaj Chetak के इस प्रीमियम Electric स्कूटर की अभी से ही बुकिंग शुरू हो गई है। जिसकी डिलीवरी इसी साल अप्रैल के महीने में दी जाएगी। इस स्कूटर के लुक को काफी अट्रेक्टिव बनाया गया है। जो कि, ग्राहकों को काफी पसंद आएगा।
ये भी पढ़ें: विपक्ष की इस मांग पर भड़क गए Punjab के CM Mann, जानें अब क्या है नया विवाद