Bajaj Chetak Electric Scooter: साल 2024 के अंत में मशहूर वाहन कंपनी बजाज ने अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया। बजाज ने बीते दिन 35 सीरीज के तहत 3 कमाल के वेरिएंट्स उतारे। इनमें यूनिक स्टाइलिंग से लेकर कई अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी ने नई बैटरी के साथ फास्ट चार्जिंग तकनीक भी जोड़ी है। ऐसे में क्या बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bajaj Chetak Electric Scooter) की जगह 3 अन्य दमदार विकल्पों पर दांव लगाया जा सकता है। चलिए नीचे आर्टिकल में जानते हैं आगे की पूरी खबर।
TVS iQube हो सकता है Bajaj Chetak Electric Scooter का ऑप्शन
नए Bajaj Chetak Electric Scooter के ऑप्शन के तौर पर TVS iQube इलेक्ट्रिक स्क्टर का नाम शीर्ष पर आता है। इसमें 5 वेरिएंट्स के साथ कई सारे खास फीचर्स मिलते हैं। इस स्क्टूर में लोगों को बैटरी के 3 विकल्प मिलते हैं। इसमें 2.2kwh, 3.4kwh और 5.1kwh बैटरी पैक शामिल है। यह स्कूटर 75KM से लेकर 150KM की रेंज देता है। स्कूटर की टॉप स्पीड 78KM की है। आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरुम कीमत 117299 रुपये दिल्ली है।
Ola S1 Pro ले सकता है Bajaj Chetak Electric Scooter की जगह
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola S1 Pro बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इसमें 195KM की रेंज के साथ 120KM की टॉप स्पीड मिलती है। 5.5kwh की बैटरी पैक के साथ इसमें 805nm की सीट हाइट आती है। डिस्क ब्रेक, सीबीएस, आगे के पहिए पर ट्विन टेलीस्कोपिक और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन आता है। इसका एक्सशोरुम दाम 139999 रुपये दिल्ली है।
Ather 450x इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है विकल्प
इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 450x पर दांव लगाया जा सकता है। यह बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की जगह ले सकता है। इसमें 4 वेरिएंट्स और 2 बैटरी पैक मिलते हैं। 2.9kwh और 3.7kwh बैटरी पैक का विकल्प आता है। 150KM की रेंज के साथ यह 90KM की टॉप स्पीड प्रदान करता है। यह फास्ट चार्जर के जरिए 4.3 घंटे में स्कूटर को पूरी तरह से चार्ज कर देता है। कंपनी इसमें हिल असिस्ट का फीचर भी देती है। इसकी एक्सशोरुम कीमत 161536 रुपये दिल्ली है।
Bajaj Chetak Electric Scooter की रेंज और खूबियां
बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़े व्हीलबेस दिए गए हैं। इस वजह से अधिक फुट बोर्ड मिलता है। यह सिंगल चार्ज पर 153KM की रेंज देने में सक्षम है। मगर इसकी असली रेंज 125KM की है। बजाज कंपनी ने इसमें बोंडेड ग्लास के साथ टीएफटी स्क्रीन दी है। इसमें नोटिफिकेशन, मैसेज, कॉल और इमरजेंसी अलर्ट की सुविधा मिलती है। कंपनी का दावा है कि ऐप के जरिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड को सेट किया जा सकता है। वहीं, कीमत की बात करें तो इसे 1.20 लाख रुपये और 1.27 लाख रुपये एक्सशोरुम के साथ लाया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।