Home ऑटो Bajaj CNG Bike: कैसी होगी दुनिया की पहली CNG बाइक? भारत में...

Bajaj CNG Bike: कैसी होगी दुनिया की पहली CNG बाइक? भारत में जल्द हो सकती है लॉन्च

0
Bajaj CNG Bike
Bajaj CNG Bike

Bajaj CNG Bike: देसी कंपनी बजाज बहुत जल्द भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की पहली Bajaj CNG Bike को पेश करने जा रही है। इसको लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। क्योंकि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते लोग इलेक्ट्रिक या फिर CNG की गाड़ियो की तरफ जा रहे हैं। बजाज भी इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए इस खास बाइक को उतारने जा रहा है। इस बाइक को लेकर पहले कहा जा रहा था कि, ये साल 2025 में लॉ़न्च हो सकती थी। लेकिन अब कहा जा रहा है कि, ये बाइक इसी साल पेश हो सकती है।

Bajaj CNG Bike में क्या मिल सकता है खास?

Bajaj CNG Bike को लेकर सबसे पहले लोगों के दिमाग में ये आ रहा है कि, ये कैसे काम करेगी? रिपोर्ट्स की मानें तो जिस तरह से पाइप के जरिए इंजन में पेट्रोल या डीजल जाता है, उसी तरह सीएनजी भी पाइप के द्वारा ही इंजन तक जाएगी। इस दौरान कुछ लोगों के मन में ये भी सवाल उठ रहा है कि, सीएनजी ऑक्सीजन के संपर्क में आने से जल्दी आग पकड़ती है। ऐसे में इसमें सेफ्टी के लिए क्या होगा?

अफवाहों की मानें तो बजाज की प्लेटिना बाइक में एक CNG मिल सकती है। क्योंकि अभी तक कंपनी ने ये नहीं बताया है कि, ये पूरी तरह से CNG पर चलेगी या फिर इसमें पेट्रोल का भी विकल्प मिलेगा। इसलिए अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

बजाज का क्या कहना है?

आपको बता दें, कंपनी के एमडी राजीव बजाज का एक बयान काफी चर्चाओं है। जिसमें वह कह रहे हैं कि, ‘बजाज सीएनजी बाइक वही कर सकती है, जो हीरो होंडा ने किया और वह है ईंधन की लागत को आधा करना’। कंपनी ने अभी तक ये नहीं बताया है कि, वो किस नाम के साथ इसे पेश करेगी।

कुछ अफवाहों में ये कहा जा रहा है कि, बजाज प्लेटिना को CNG के रुप में पेश कर सकती है। फिलहाल इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। लेकिन लोगों को इसका काफी बेसब्री से इंतजार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Exit mobile version