Wednesday, October 23, 2024
Homeऑटो70 kmpl के धांसू माइलेज के साथ आती है Bajaj CT 110X,...

70 kmpl के धांसू माइलेज के साथ आती है Bajaj CT 110X, इन फीचर्स के साथ लोगों के दिलों पर कर रही राज

Date:

Related stories

Best Mileage Bikes: बजट कम है तो परेशान न हो, Bajaj, TVS और Hero की इन बाइक्स में मिल रहा 83KM माइलेज और धांसू...

Best Mileage Bikes: अगर आपके पास बजट है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस खबर में जानिए बढ़िया माइलेज देने वाली बााइक्स की पूरी जानकारी।

माइलेज का बाप कही जाती है Bajaj की ये सस्ती बाइक, रुतबा देख विरोधियों की उखड़ी सांस

Bajaj CT 110X बाइक सस्त में बहुत अच्छा माइलेज देती है। यही कारण है कि इसे इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप किसी अच्छी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

Bajaj CT 110X: कंपनी ने हाल ही में Bajaj CT 110X को लॉन्च किया है। इस बाइक में दमदार माइलेज फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स दिए गए हैं। अगर आप डेली यूजड के लिए बढ़िया बाइक ढूंढ रहे हैं तो ये बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी इस बाइक को टैगलाइन दी है “हर टक्कर में एक्स्ट्रा कड़क” कहीं न कहीं ये बात इसके माइलेज को लेकर सही भी लगती है। यह बाइक 70 किलोमीटर प्रति लीटर का जबरदस्त माइलेज देती है। इसमें तीन कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इनमें ब्लू डेकल्स के साथ इबोनी ब्लैक, रेड डेकल्स के साथ इबोनी ब्लैक और मेटल वाइल्ड ग्रीन कलर ऑप्शन दिया गया है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च से पहले ही OnePlus Pad के स्पेसिफिकेशन्स और कीमतें हुईं लीक, जानें कैसा होगा वनप्लस का पहला टैब

Bajaj CT 110X Specifications

इस बाइक में 115.45 cc का इंजन दिया गया है जो 8.6 PS की पॉवर देती है और 9.81 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। व्हील्स की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसके फ्रंट में Hydraulic Telescopic सस्पेंशन दिया गया है और इसके रियर में Spring in Spring (SNS) सस्पेंशन दिया गया है।

BrandBajaj
ModelBajaj CT 110X
Engine Type4 Stroke, Single Cylinder
Engine Displacement115.45 cc
StartingKick Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
CluthWet, Multi Plate
IgnitionDigital Twin Spark Ignition
Gear Box4 Speed
Emission TypeBS6
Mileage70 kmpl
Top Speed90 kmph
Fuel Capacity11 Liters
Kerb Weight127 kg
Body TypeCommuter Bike

मिलते हैं ये फीचर्स

अगर इसके फीचर्स की बात करें तो बता दें कि इस बाइक में एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडेमीटर, एनालॉग ऑडोमीटर के साथ ही कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं।

क्या है कीमत?

अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 59104 रुपए है। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: 5000 रुपए दें और OnePlus के 65 inch UHD 4K Smart TV से थिएटर का मजा लें! ऑफर देख उछल रहे यूजर्स

Latest stories