Tuesday, November 5, 2024
HomeऑटोBajaj CT 125X vs Honda Shine: कौन है माइलेज का असली बादशाह?...

Bajaj CT 125X vs Honda Shine: कौन है माइलेज का असली बादशाह? बार-बार नहीं भरवाना तो यहां जानें अंतर

Date:

Related stories

Bajaj CT 125X vs Honda Shine: अगर आपका काम फील्ड का है और बार-बार महंगा पेट्रोल डलवाते-डलवाते परेशान हो चुके हैं, तो एक बार बजाज और होंडा की इन दो शानदार बाइक्स पर जरुर नजर डालें. Bajaj CT 125X और Honda Shine दो ऐसी बाइक्स हैं. जिन्हें ग्राहकों के द्वारा काफी खरीदा जाता है।

Bajaj CT 125X और Honda Shine में से कौन सी बाइक है बेस्ट?

Honda Shine की एक्स शोरुम कीमत 80,409 रुपए है. ये 124.4 cc इंजन के साथ 60 kmpl का माइलेज देती है. वही, Bajaj CT 125X बाइक 73,611 की एक्स शोरुम कीमत में आती है. ये 123.94 cc के इंजन पर 55 kmpl का माइलेज देती है. बजाज की कीमत कम है, लेकिन माइलेज भी कम देती है, वहीं, होंडा की कीमत थोड़ी सी ज्यादा है और माइलेज भी ज्यादा देती है. चलिए इनके अन्य फीचर्स के अंतरों को जानते हैं.

Bajaj CT 125X vs Honda Shine के फीचर्स में अंतर

फीचरBajaj CT 125X Honda Shine
इंजन
124.4 cc का इंजन मिलता है.

123.94 cc का इंजन मिलता है.
माइलेज60 kmpl का माइलेज देती है.
55 kmpl माइलेज देती है.
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन दिए गए है.5 Speed Manual ट्रांसमिशन दिए गए है.
फ्यूल टैंक11 litres का फ्यूल टैंक मिलता है.10.5 litres का फ्यूल टैंक मिलता है.
पावर10.7 bhp @ 8000 rpm की पावर मिलती है.
10.59 bhp @ 7500 rpm की पावर मिलती है.
टॉर्क 11 Nm @ 5500 rpm टॉर्क दी गई है.
11 Nm @ 6000 rpm टॉर्क दी गई है.
ब्रेक CBS और Drum ब्रेक मिलते हैं.CBS और Drum ब्रेक मिलते हैं.

Bajaj CT 125X और Honda Shine में से आपको होंडा शाइन ज्यादा अच्छे फीचर्स देगी. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये दोनों ही बाइक्स काफी अच्छी बाइक हैं। जिनकी कीमत और माइलेज में मामूली सा फर्क है.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories