New Bajaj Pulsar 200NS 2023: बजाज ऑटो देश में अपनी बाइक बजाज पल्सर 200एनएस नेकेड स्ट्रीटटाइटर (Bajaj Pulsar 200NS Naked Streetighter) को लॉन्च करने वाली है। इस बाइक को कई बड़े बदलाव के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इस आपकमिंग बाइक के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा कर दी है और इसकी स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग पहले से ज्यादा बेहतर होगी। कंपनी ने हाल में सोशल मीडिया पर नई पल्सर NS200 का टीजर भी जारी किया है। तो आइए देखते हैं कि क्या कुछ अपकमिंग बाइक में खास होने वाला है। इस बाइक का मुकाबला KTM DUKE 200 से है।
Bajaj Pulsar 200NS की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
पल्सर 200एनएस नेकेड स्ट्रीटलाइटर बाइक में 199.5cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड, ट्रिपल स्पार्क DTSi इंजन देखने को मिलेगा। यह इंजन 23bhp की पावर और 18.3Nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम होगा और इसके साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा। इसके अलावा इस बाइक की स्टेबिलिटी और ब्रेकिंग के लिए अपडेटेड डुअल-चैनल ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) मिलने की संभावना है। पल्सर 200एनएस को कई नए कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा जा सकता है।
Model | Bajaj Pulsar 200NS Naked Streetighter |
---|---|
Engine | 199.5cc |
Power | 23bhp |
Torque | 18.3Nm |
ABS | Yes |
Expected Price | 154000 |
Bajaj Pulsar 200NS की कीमत
इस आने वाली नए मॉडल की बजाज पल्सर NS200 की कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि यह मौजूदा पल्सर NS200 से 10000 रुपये तक ज्यादा हो सकती है। इस बाइक की सीधी टक्कर केटीएम 200 ड्यूक से होगी और इन दोनों की स्पेसिफिकेशन लगभग एक जैसी ही हैं।