Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBajaj Platina 100 vs Bajaj CT 110: इस दिवाली किस बाइक घर...

Bajaj Platina 100 vs Bajaj CT 110: इस दिवाली किस बाइक घर लाना होगा सही डिसीजन, यहां जानें दोनों के बीच का अंतर

Date:

Related stories

Bajaj Platina 100 vs Bajaj CT 110: अगर आप 100 सीसी सेगमेंट में कोई बाइक दिवाली के मौके पर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं लेकिन समझ नहीं आ रहा कि किस बाइक को लिया जाए तो हम यहां इस सेगमेंट में आने वाली दो बाइक्स का फीचर्स के मामले में पूरा कंपेरिजन करने वाले हैं। इस आर्टिकल से आपको इन दोनों के बारे में ही समझ में आ जाए कि किसे घर लाना सही विकल्प होगा और किसे नहीं।

Bajaj Platina 100 का इंजन और ट्रांसमिशन

100 सीसी सेगमेंट में बजाज की तरफ से आने वाली ये एक लोकप्रिय बाइक है। इसकी कीमत 81484 रुपये एक्सशोरूम से शुरु होती है। इसमें 102 सीसी की क्षमता वाला इंजन प्रदान किया जाता है। जिसको 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये इंजन 7500 rpm पर 8.34 बीएचपी की शक्ति प्रदान कर सकता है तो 5500 rpm पर 8.34 एनएम का पीक टॉर्क उत्नपन्न कर सकता है। बाइक 90 किमी/प्रतिघंटा की टॉप स्पीड निकालकर देती है। बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।

फीचर्स Bajaj Platina 100
इंजन102 cc 1 Per Cylinder
शक्ति 7500 rpm पर 8.34 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क 5500 rpm पर 8.34 एनएम का टॉर्क
ट्रांसमिशन4-स्पीड मैनुअल
टॉप स्पीड 90 किमी/प्रतिघंटा

Bajaj CT 110 में क्या मिलती हैं खूबियां

इस सेगमेंट ये बाइक आपके लिए इस दिवाली खास हो सकती है। बाइक में 115.45 सीसी का इंजन प्रदान किया गया है। जो 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गयाहै। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। बाइक 90 किमी/प्रतिघंटा की टॉप स्पीड निकालने में सक्षम है। इसमें सेफ्टी के लिए सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। रियर और फ्रंट दोनों ही साइड में ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

फीचर्स Bajaj CT 110
इंजन 115.45 cc सिंगल सिलेंडर
टॉर्क 5000 rpm पर 9.81 Nm का टॉर्क
शक्ति 7000 rpm पर 8.48 bhp की शक्ति
ट्रांसमिशन4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
फ्यूल टैंक 11 लीटर का
ब्रेकिंग सिस्टमसीबीएस दोनों साइड में ड्रम

दोनों का प्राइस कंपेरिजन

बजाज प्लेटिना की कीमत 81484 रुपये एक्सशोरूम है। जबकि CT 110 को 83554 रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है। दोनों ही बाइक्स एक-एक वेरिएंट में आती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories