Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBajaj Platina 110 ने इन फीचर्स से बड़ी कंपनियों का जीना किया...

Bajaj Platina 110 ने इन फीचर्स से बड़ी कंपनियों का जीना किया हराम, कम कीमत पर दे रही तूफानी माइलेज

Date:

Related stories

Bajaj Platina 110 Bike: Hero Splendor Plus को कितनी टक्कर देती है बजाज की ये बाइक? देखें खासियत और फीचर

Bajaj Platina 110 Bike: बजाज (Bajaj) के बाइक की मांग भारतीय बाजार में खूब देखने को मिलती है। कहा जाता है कि ये कंपनी भारतीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए अपने गाड़ियों का निर्माण करती है और देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने पहुंच रखने का प्रयास करती है।

Bajaj Platina 110:  देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार हो चुकी Bajaj  कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को लॉन्च करती रहती है। जिस पर ग्राहक काफी प्यार और विश्वास जताते हैं  उन्हें जब भी कोई अच्छी बाइक या फिर स्कूटर खरीदना होता है तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम Bajaj का ही आता है। आपको बता दें, Bajaj  की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक Bajaj Platina 110है। इस बाइक में कई सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस बाइक में 110 ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 72,224 रुपए है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

फीचर्स Bajaj Platina 110
इंजन 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
कीमत 72,224 रुपए
पावर /टार्क 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का टॉर्क
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
टॉप स्पीड 90Kmph
ब्रेक सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
टायर 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स
लाइट DRLऔर हैलोजन हेडलैंप
खासियत डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर

आपको जानकर हैरानी होगी कि,  प्लेटिना-110 ABS सिस्टम के साथ आने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है। जिसमें ये फीचर दिया गया है।Bajaj Platina 110 बाइक आपको Ebony Black, Gloss Pewter Grey, Cocktail Wine Red और Sapphire Blue कलर में मिलेगी। इस बाइक का मुकाबला Hero Splendor Plus जैसी धाकड़ बाइक से है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories