Home ऑटो Bajaj Platina 110 ने इन फीचर्स से बड़ी कंपनियों का जीना किया...

Bajaj Platina 110 ने इन फीचर्स से बड़ी कंपनियों का जीना किया हराम, कम कीमत पर दे रही तूफानी माइलेज

0

Bajaj Platina 110:  देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार हो चुकी Bajaj  कंपनी अपनी एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को लॉन्च करती रहती है। जिस पर ग्राहक काफी प्यार और विश्वास जताते हैं  उन्हें जब भी कोई अच्छी बाइक या फिर स्कूटर खरीदना होता है तो उनके दिमाग में सबसे पहला नाम Bajaj का ही आता है। आपको बता दें, Bajaj  की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली बाइक Bajaj Platina 110है। इस बाइक में कई सारे सेफ्टी फीचर्स के साथ स्मार्ट फीचर्स भी मिल रहे हैं। इस बाइक में 110 ABS ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरुम कीमत 72,224 रुपए है।

ये भी पढ़ें: Suzuki Hayabusa और Kawasaki Ninja ZX 10R में से कौन सी Super Bike में है तगड़ा इंजन? देखें फुल कंपैरिजन

फीचर्स Bajaj Platina 110
इंजन 115.45cc सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन
कीमत 72,224 रुपए
पावर /टार्क 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का टॉर्क
गियरबॉक्स 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स
टॉप स्पीड 90Kmph
ब्रेक सिंगल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
टायर 17-इंच के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स
लाइट DRLऔर हैलोजन हेडलैंप
खासियत डिजिटल स्पीडोमीटर, गियर इंडिकेटर और गियर शिफ्ट इंडिकेटर

आपको जानकर हैरानी होगी कि,  प्लेटिना-110 ABS सिस्टम के साथ आने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली ऐसी बाइक है। जिसमें ये फीचर दिया गया है।Bajaj Platina 110 बाइक आपको Ebony Black, Gloss Pewter Grey, Cocktail Wine Red और Sapphire Blue कलर में मिलेगी। इस बाइक का मुकाबला Hero Splendor Plus जैसी धाकड़ बाइक से है।

Exit mobile version