Tuesday, November 19, 2024
Homeऑटोसस्ते में चार्मिग लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से ग्राहकों को खूब भा...

सस्ते में चार्मिग लुक और झन्नाटेदार फीचर्स से ग्राहकों को खूब भा रही Bajaj की Platina 110 Drum बाइक, खासियतों पर मर मिटेंगे

Date:

Related stories

Bajaj Platina 110 Bike: Hero Splendor Plus को कितनी टक्कर देती है बजाज की ये बाइक? देखें खासियत और फीचर

Bajaj Platina 110 Bike: बजाज (Bajaj) के बाइक की मांग भारतीय बाजार में खूब देखने को मिलती है। कहा जाता है कि ये कंपनी भारतीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए अपने गाड़ियों का निर्माण करती है और देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने पहुंच रखने का प्रयास करती है।

Bajaj Platina 110 ने इन फीचर्स से बड़ी कंपनियों का जीना किया हराम, कम कीमत पर दे रही तूफानी माइलेज

Bajaj Platina 110 एक बहुत ही जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक है। इसमें आपको ऐसे की सारे फईचर्स मिलेंगे जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा। यही कारण है कि इसकी सबसे ज्यादा सेल की जाती है।

Bajaj Platina 110 Drum Bike: भारत की दो पहिया बड़ी वाहन कंपनी में शुमार Bajaj का जलवा हर तरफ है। ग्राहकों के द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है। इसकी वजह इसकी कम कीमत और जबरदस्त फीचर्स हैं। बजाज की इस की एक्स शोरुम दिल्ली कीमत 70 हजार 400 रुपए है। इस बाइक का बहुत ही शानदार लुक है। जो कि, ग्राहकों को काफी पसंद आता है। यही कारण है कि, ये बजाज की सबसे सस्ती बाइक्स में गिनी जाती है।

Bajaj Platina 110 Drum Bike ग्राहकों पर करती है राज

अगर आपका प्लान भी इसे खरीदने का है तो खरीद सकते हैं। इस बाइक को फिल्ड के लिए काफी बेस्ट माना जाता है। जिन लोगों को रोजाना लंबा सफर करना होता वो लोग इस बाइक का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं। इसके पीछे की एक वजह इसका कम पेट्रोल खाना है और ज्यादा माइलेज देना है। चलिए आपको इसके फीचर्स की जानकारी देते हैँ।

Bajaj Platina 110 Drum Bike के फीचर्स

फीचरBajaj Platina 110 Drum Bike
इंजन4-Stroke, Single Cylinder
फ्यूल सिस्टमElectronic Injection
कैपेसिटी115.45 cc
पावर6.33 kW @ 7000 rpm
टार्क9.81 Nm @ 5000 rpm
टॉप स्पीड90 kmph
ट्रासमिशन4 Speed (All Down Shift)
फ्रेमTubular Single Down Tube with Lower Cradle frame
फ्यूल टैंक11 लीटर
टायर80/100-17, 46P, Tubeless

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories