Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBajaj की सस्ती Platina 125 आगे धूल फांकती हैं महंगी बाइक्स, माइलेज...

Bajaj की सस्ती Platina 125 आगे धूल फांकती हैं महंगी बाइक्स, माइलेज के दम पर बनी सुपरकिंग

Date:

Related stories

Bajaj Platina 110 Bike: Hero Splendor Plus को कितनी टक्कर देती है बजाज की ये बाइक? देखें खासियत और फीचर

Bajaj Platina 110 Bike: बजाज (Bajaj) के बाइक की मांग भारतीय बाजार में खूब देखने को मिलती है। कहा जाता है कि ये कंपनी भारतीय परिवेश को ध्यान में रखते हुए अपने गाड़ियों का निर्माण करती है और देश के ज्यादातर हिस्सों में अपने पहुंच रखने का प्रयास करती है।

Mileage का बाप नहीं दादा कही जाती है Bajaj की ये सस्ती बाइक, देखते ही टूट पड़ते हैं ग्राहक!

Bajaj Platina 100 को ग्राहक इसके लुक और कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने को लेकर पसंद करते हैं। अगर आपका बजट कम है और आपको कोई अच्छी बाइक खरीदनी है तो ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Bajaj Platina 125 Bike: अगर आप किसी अच्छी बाइक को खरीदना चाहते लेकिन आपका बजट बहुत ही कम है तो  आप ये खबर सिर्फ आपके लिए ही है। क्योंकि आज हम आपको कम कीमत में जबरदस्त माइलेज देने वाली बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे जानने के तुरंत ही बाद इसे खरीद लेगें। देश की बड़ी ऑटो कंपनी में शुमार हो चुकी Bajaj अपनी एक से बढ़कर एक बाइक और स्कूटर को पेश करती है। जिसे यूजर्स खूब खरीदते हैं। लेकिन ग्राहकों के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जीने वाली बाइक Bajaj Platina 125 है। ये बाइक splendor plus को टक्कर देती है। इसमें 125 सीसी के चार स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर दिए गए हैं। इस बाइक की कीमत 71000 रुपए है।

ये भी पढ़ें: Volkswagen की 7 सीटर Tayron SUV के लॉन्च होते ही आएगी सुनामी, इन खतरनाक फीचर्स से उड़ाएगी गर्दा

Bajaj Platina 125 Bike के फीचर्स

फीचर्स Bajaj Platina 125 Bike
इंजन क् प्रकार Air Cooled, Single Cylinder, 4-Stroke, SI Engine
इंजन 124.6 cc
पावर 8.51 PS @ 7000 rpm
ब्रेक ड्रम
फ्यूल इंजन 13 लीटर
टार्क 10 Nm @ 4000 rpm
ट्रांसमिशन 4Speed Manual
टयूबलैस Tubeless
डिजिटल Digital

Bajaj Platina 125 Bike में क्या है खास?

इसके साथ ही Platina 125CC ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। जो कि इसे बेहद खास बनाते हैं। इसेक इसके साथ ही  इस बाईक के 3 कलर ऑप्शन में उतारा गया है। कम बजट में ये बहुत ही खास बाइक है। इसका लुक भी काफी अट्रेक्टिव है। ये बाइक आपको Platina 100 ES Disc, Platina 100 ES Drum और Platina 100 KS Alloy जैसे तीन वेरियंट में मिलेगी। एबीएस ब्रेकिंग तकनीक इस बाइक ोक सबसे अलग बनाती है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories