Friday, November 22, 2024
HomeऑटोHonda SP125 और TVS Raider 125 के लिए मुसीबत बन सकती है...

Honda SP125 और TVS Raider 125 के लिए मुसीबत बन सकती है Bajaj की नई Pulsar 125! इन बदलावों से लगाएगी आग

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar 125 2023: बजाज पल्सर 125 को भारत में बेहद पसंद किया जाता है। यह बाइक Bajaj Pulsar 125 का एकमात्र मॉडल है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम की जगह पर ई-कार्ब दिया गया है। अब कंपनी Bajaj Pulsar 125 के मॉडल को नए अपडेट के साथ लॉन्च करने की तैयारी में है। इस बाइक में कंपनी की तरफ से कई बड़े बदलाव किए जाने की उम्मीद है तो कुछ फीचर्स ज्यों के त्यों रह सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको Bajaj Pulsar 125 2023 के बारे में कुछ सामने आई जानकारियों से रूबरू कराने जा रहे हैं तो चलिए शुरू करते हैं।

Bajaj Pulsar 125 2023 में हो सकते हैं ये बदलाव

इस नए मॉडल में कंपनी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दे सकती है। इसके साथ ही इस बाइक में न्यू थ्री स्पोक अलॉय व्हील्स और कई कलर्स दिए जाने के उम्मीद है। इसके अलावा इसमें पुराने सिक्स स्पोक यूनिट को रिप्लेस किया जा सकता है। इसके इंजन केसिंग से DTSi बैज को हटाया जा सकता है। इस पर DTSi की जगह बजाज का लोगो दिया जा सकता है। खबरों की मानें तो अब कंपनी ट्विन स्पार्क सेट-अप से ज्यादा कंवेंशल सिंगल स्पार्क प्लग सेट-अप की ओर बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: ऐसे ही नहीं किंग कहा जा रहा Honda Forza 350 स्कूटर! पावरफुल इंजन और दमदार माइलेज से लाएगा सुनामी

क्या हो सकती है कीमत और किससे होगा मुकाबला

बता दें कि वर्तमान समय में Bajaj Pulsar 125 इकलौता मॉडल है। इसके तीन वेरिएंट बाजारों में उपलब्ध हैं। इसके पहले वेरिएंट Bajaj Pulsar Neon Single Seat की एक्सशोरूम कीमत 80154 रुपए है तो वहीं इसके दूसरे वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 89254 रुपए है। इसके टॉप एंड वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 91642 रुपए है। Bajaj Pulsar 125 2023 की कीमत इन सबसे थोड़ी महंगी हो सकती है। इस बाइक को जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अगर इसके मुकाबले की बात की जाए तो बता दें कि यह बाइक Hero Glamour Canvas, Honda SP125 और TVS Raider 125 के लिए मुसीबत बन सकती है।

Bajaj Pulsar 125 के स्पेसिफिकेशन्स

Brand Bajaj
Model Bajaj Pulsar 125 2023
Engine Displacement 124.4 cc
Max Power 11.8 PS
Max Torque 10.8 Nm
Front Brake Disc
Rear Brake Drum
Fuel Tank Capacity 11.5 Liters
No. Of Cylinders 1
Mileage 51.46 kmpl
Braking Type Combi Brake System
Body Type Commuter Bike

ये भी पढ़ें: Tata Punch और Maruti Brezza के लिए क्या आफत बनेंगे Citroen C3 Shine के ये फीचर्स, इन खासियतों से है मालामाल

Latest stories