Monday, December 23, 2024
Homeऑटोमात्र 2805 रुपए में खरीदें चमचमाती हुई Bajaj Pulsar 125 बाइक, स्पोर्टी...

मात्र 2805 रुपए में खरीदें चमचमाती हुई Bajaj Pulsar 125 बाइक, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स ने जीता लोगों का दिल

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar 125: बजाज की पल्सर बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में एक है। इसे लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है। इसके लुक और दमदार माइलेज और परफॉर्मेंस ने लोगों में अपनी छाप छोड़ रखी है। इसे किसी भी उम्र के लोग चला सकते हैं। अगर आप भी पल्सर की बाइक खरीदना चाहते हैं तो आप पल्सर की 125 मॉडल को खरीद सकते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इसके फीचर्स, खासियत, कीमत आदि के बारे में बताने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: MARUTI BREZZA VS MARUTI FRONX कौन सी कार है दमदार, खरीदने से पहले 1 मिनट में पढ़ें कम्पैरिजन

बजाज पल्सर 125 के फीचर्स

बजाज पल्सर 125 एक कम्प्यूटर बाइक है। यह 6 वैरिएंट और 8 रंगों में आती है। इस बाइक में 124.4 सीसी का इंजन मिल रहा है। इसमें 11.5 लीटर तक फ्यूल भरा जा सकता है। यह 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है। इसका वजन 140 किलो है। इसका मेंटिनेंस भी काफी सस्ता है।

BrandBajaj
ModelBajaj Pulsar 125
Engine124.4cc
Fuel Tank Capacity11.5 Liters
Milaege50kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight140 kg
Fuel TypePetrol
Max Power11.64 bhp
Max Torque10.8 nm
Cooling SystemAir Cooled
Brake TypeDrum
Wheel TypeAlloy
Standard Warranty5 Years
Standard Warranty in KM75000 km

बजाज पल्सर 125 की कीमत

बजाज पल्सर को 6 वैरिएंट में बाजारों में उतारा गया है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 82712 रुपए है और इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 92183 रुपए एक्सशोरूम कीमत है। आप इन्हें EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। आप इन्हें एक्साइटिंग ऑफर्स के साथ खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें: फॉर्मल अटायर में स्पॉट हुईं SREEJITA DE, हाई हील्स और सिजलिंग लुक में पोज देख फैंस हुए क्रेजी

EMI पर इतने में खरीदें ये बाइक्स

यहां हम आपको इसके 6 वैरिएंट की कीमत और उन्हें EMI पर कितने में खरीदा जा सकता है यह बताने जा रहे हैं। बता दें कि इनकी कीमत और EMI बढ़ सकती है।

BikeAverage Ex-Showroom PriceEMI
Pulsar 125 Drum – BS VI827122805
Pulsar 125 Drum – Split Seat848342877
Pulsar 125 Disc – BS VI871642956
Pulsar 125 Disc – Split Seat907153077
Pulsar 125 Carbon Single Seat898413046
Pulsar 125 Carbon Split Seat921833126

हाल ही में लॉन्च हुए ये दो वैरिएंट

इसमें दो वैरिएंट हैं जो काफी खास हैं और इन्हें हाल ही में वॉन्च किया गया है। ये Pulsar 125 Carbon Split Seat और Pulsar 125 Carbon Single Seat हैं। इसे सिंगल सीट और स्प्लिट सीट के साथ बाजारों में उतारा गया। इस नए वर्जन में आपको सभी पुराने फीचर्स मिल रहे हैं। इसके अलावा आपको फ्रंट फेंडर, टैंक और रियर काउल पर कार्बन फाइबर ग्राफिक्स दिए जा रहे हैं। Pulsar 125 Carbon Single Seat की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 89841 रुपए है और Pulsar 125 Carbon Split Seat की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 92183 रुपए है।

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories