Monday, November 25, 2024
HomeऑटोBajaj Pulsar 125 vs Hero Glamour: 90 हजार से कम में कौन...

Bajaj Pulsar 125 vs Hero Glamour: 90 हजार से कम में कौन सी बाइक है माइलेज और इंजन की असली बादशाह?

Date:

Related stories

सबकी खाट खड़ी करने आ गई Hero की दमदार इंजन से लैस ये बाइक, माइलेज और फीचर्स में हैं शंहशाह

Hero GLAMOUR 125: इस बाइक में कंपनी ने कुछ बदलाव किए हैं। जिसके बाद ये और भी ज्यादा एडवांस हो गई है। इसमें अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर दिया गया है।

Bajaj Pulsar 125 vs Hero Glamour: अगर आप किसी सस्ती और अच्छी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके कई सारे पैसों को बचा सकती है, इसके साथ ही एक अच्छा माइलेज और पावरफुल इंजन के साथ आने वाली बाइक को खरीदने में मदद करा सकती है। आज हम आपके लिए किफायती कीमत में आने वाली Bajaj Pulsar 125 और Hero Glamour बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं। ये दोनों ही दो पहिया वाहन 90 हजार से कम की एक्स शोरुम कीमत में आते है और कम पेट्रोल पर अच्छा माइलेज देते हैं।

Bajaj Pulsar 125 की कीमत और फीचर्स

Bajaj Pulsar 125 बाइक 85,988 रुपए की एक्स शोरुम कीमत में आती है। इसमें 124.4 cc का इंजन मिलता है और ये 50 kmpl का माइलेज देती है।।

फीचरBajaj Pulsar 125
इंजन124.4 cc इंजन मिलता है।
माइलेज50 kmpl माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिल सकता है।
फ्यूल टैंक11.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर11.64 bhp @ 8500 rpm की पावर देती है।
टॉर्क10.8 Nm @ 6500 rpm की टॉर्क देती है।
ब्रेकCBS/ Disc ब्रेक मिलते हैं।

Hero Glamour बाइक की कीमत और फीचर्स

Hero Glamour की एक्स शोरुम कीमत 82,963 रुपए है। ये बाइक 124.7 cc के इंजन के साथ आती है और 55 kmpl का माइलेज देती है।

फीचर Hero Glamour
इंजन 124.7 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज55 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक10 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर10.39 bhp @ 7500 rpm की पावर देती है।
टॉर्क10.4 Nm @ 6000 rpm की टॉर्क देती है।
ब्रेकIBS/ Drum के ब्रेक मिलते हैं।

Bajaj Pulsar 125 और Hero Glamour ये दोनों ही बाइक काफी अच्छी हैं। लेकिन कम कीमत में अच्छा माइलेज Hero Glamour देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories