Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBajaj Pulsar 125 vs Hero Passion Pro: यहां जानिए किस बाइक में...

Bajaj Pulsar 125 vs Hero Passion Pro: यहां जानिए किस बाइक में है ज्यादा दमदार इंजन, दोनों में से किसे खरीदना चाहेंगे आप

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar 125 vs Hero Passion Pro: इंडिया में इस समय टू-व्हीलर्स की मार्केट काफी अच्छी चल रही है। ऐसे में अगर आप अपने लिए नया टू-व्हीलर्स खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। ऐसा कई बार होता है कि अधिक ऑप्शन होने के बाद भी समझ नहीं आता है कि कौन सा विकल्प बेहतर रहेगा। ऐसे में आप इस खबर का सहारा ले सकते हैं। इसके जरिए आप एक बेहतर बाइक को चुन सकते हैं।

Bajaj Pulsar 125

बजाज पल्सर 125 (Bajaj Pulsar 125) का नाम काफी अधिक है। ये एक दमदार बाइक है। Bajaj की इस बाइक ने बाजार में अपनी अलग मार्केट बना रखी है। ये बाइक 124.4cc इंजन के साथ आती है। ये बाइक 11.8PS की ताकत और 10.8Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 51.46 kmpl की माइलेज देती है। वहीं, इसके आगे पहिए की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके टायर ट्यूबलेस है। कंपनी ने इस बाइक को 89254 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया गया  है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 91642 रुपये एक्सशोरूम कीमत है।

ये भी पढ़ें: AUTO EXPO 2023 में लॉन्च हो सकती है MARUTI की ELECTRIC SUV समेत ये कारें, जानिए फीचर डिटेल

Engine cc 124.4cc
Engine Type 4-Stroke, 2-Valve, Twin Spark BSVI Compliant DTS-i Engine
Max Power 11.8PS
Max Torque 10.8 Nm 
Mileage 51.46 kmpl
Front Brake Disc
Rear Brake Drum
Price 89254 – 91642

Hero Passion Pro

इंडिया में हीरो मोटोकॉर्प का काफी नाम है। हीरो ने Hero Passion Pro के जरिए अच्छी मार्केट बना रखी है। ये बाइक 113.2cc के इंजन के साथ आती है। ये बाइक 9.15PS की ताकत और 9.79Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करती है। इसके आगे पहिए की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, इसके टायर ट्यूबलेस है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 74408 रुपये रखी है, वहीं, इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 80858 रुपये है।

Engine cc 113.2cc
Engine Type Air cooled 4 stroke
Max Power 9.15PS
Max Torque 9.79Nm
Mileage ——-
Front Brake Disc
Rear Brake Drum
Price 74408 – 80858

Also Read: MP News: आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर CM शिवराज की चिंता हुई दूर, PM मोदी एक तीर से साधेंगे कई निशाने

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories