Home ऑटो Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI: बजट में कौन सी बाइक...

Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI: बजट में कौन सी बाइक खरीदना है ज्यादा समझदारी? नहीं रोना तो जानें अंतर

Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI : इन दोनों में से कौन सी बाइक खरीदना रहेगा फायदे का सौदा जानें अंतर।

0
Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI
Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI

Bajaj Pulsar 150 vs Yamaha FZ FI: दो पहिया निर्माता कंपनी बजाज और यामहा की गाड़ियां भारत में काफी बिकती हैं। अगर आप भी किसी बजट वाली बाइक को खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज है कि, ऐसी कौन सी मोटरसाइकिल खरीदें जो कि, आपको कम कीमत पर ज्यादा माइलेज दे तो एक बार Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ FI बाइक पर जरुर नजर डाल लें। ये दोनों गाड़ियां काफी अच्छे फीचर्स से लैस हैं युवाओं के दिलों पर अपने लुक और फीचर्स के कारण राज करती हैं। आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स के अंतर और इनकी कीमत के बारे बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ FI की कीमत और इंजन-माइलेज

Bajaj Pulsar 150 बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1,11,661 रुपए है। ये बाइक
149.5 cc के इंजन के साथ आती है और 46.5 kmpl का माइलेज दे सकती है। वहीं, Yamaha FZ FI की एक्स शोरुम कीमत 1,16,153 रुपए है। ये मोटर साइकिल
149 cc के इंजन के साथ आती है और 48 kmpl का माइलेज दे सकती हैं।

Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ FI बाइक के फीचर्स और अंतर

फीचर Bajaj Pulsar 150 Yamaha FZ FI
इंजन 149.5 cc के इंजन के साथ आती है।149 cc के इंजन के साथ आती है ।
माइलेज46.5 kmpl का माइलेज दे सकती है। 48 kmpl का माइलेज दे सकती हैं।
ट्रांसमिशन 5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक 15 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।13 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर13.8 bhp @ 8500 rpm की पावर देती है।12.2 bhp @ 7250 rpm की पावर देती है।
टॉर्क13.25 Nm @ 6500 rpm की टॉर्क मिलती है।13.3 Nm @ 5500 rpm की टॉर्क के साथ आती है।
ब्रेकSingle Channel ABS के साथ Disc ब्रेक मिलता है।Single Channel ABS/ Disc ब्रेक मिलते हैं।
कंसोलSemi-Digital कंसोल है।Digital कंसोल है।

Bajaj Pulsar 150 और Yamaha FZ FI की कीमत में बहुत ही मामूली सा फर्क है। ऐसे में अगर आप अच्छा माइलेज चाहते हैं तो यामहा की ये बाइक चुन सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version