Home ऑटो बेहतर ब्रेकिंग और माइलेज के साथ लॉन्च हुईं Bajaj Pulsar NS160 और...

बेहतर ब्रेकिंग और माइलेज के साथ लॉन्च हुईं Bajaj Pulsar NS160 और NS200 बाइक, जानें 2023 वर्जन में और क्या मिल रहा खास?

0
Bajaj Pulsar Latest Models

Bajaj Pulsar Latest Model: अगर आप लेटेस्ट बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। बजाज ऑटो ने बजाज पल्सर एनएस160 और बजाज पल्सर एनएस 200 के लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसमें बेहतर ब्रेकिंग सिस्टम और स्टेबिलिटी को अपडेट किया है। इन दोनों बाइकों को अपसाइड-डाउन फोर्क के साथ और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ अपडेट किया गया है। आज इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों बाइकों के बारे में बताने जा रहे हैं, तो चलिए शुरू करते हैं।

Also Read: SHAH RUKH KHAN की नई फिल्म “जवान” का सीन हुआ लीक!‌ दमदार एक्शन देख फैंस की बढ़ी एक्साइटमेंट

Bajaj Pulsar NS160

बजाज पल्सर NS160 एक स्पोर्ट्स बाइक है। इसमें 160.3 सीसी का इंजन दिया गया है जो 17.2 पीएस की पॉवर देता है और 14.6 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। इस बाइक में 48 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल रहा है। इसमें 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी मिल रही है। इसका कर्ब वेट 151 किलोग्राम है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए से शुरू होकर 1.19 लाख रुपए तक जाती है।

Bajaj Pulsar NS200

बजाज पल्सर NS160 एक स्पोर्ट्स नेकेड बाइक है। इसमें 199.5 सीसी का इंजन दिया गया है जो 24.5 पीएस की पॉवर देता है और 18.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है। यह बाइक 40.84 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसमें 12 लीटर फ्यूल कैपेसिटी मिल रही है। इसका कर्ब वेट 156 किलोग्राम है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो बता दें कि इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए से शुरू होकर 1.41 लाख रुपए तक जाती है।

Brand Bajaj Pulsar Bajaj Pulsar
Model  NS160 (2023) NS160 (2023)
Engine Displacement 160.3 cc 199.5 cc
Max Power 17.2 PS 24.5 PS
Max Torque 14.6 Nm 18.5 Nm
ABS Single Channel Single Channel
Engine Type 4-Stroke, SOHC 4 Valve, Oil Cooled, Twin Spark BSVI 4-Stroke, SOHC 4 Valve, liquid Cooled, Triple Spark BSVI
Mileage 40.6 kmpl 40.36 kmpl
Fuel Tank Capacity 12 Liters 12 Liters
Kerb Weight 151 kg 156 kg
Ground Clearance 177 mm 168 mm
Wheelbase 1372 mm 1363 mm
Emission Type BS6 BS6
Fuel supply Fuel Injection Fuel Injection
Body Type Sports Bike Sports Naked Bike

ये भी पढ़ें: सेल से पहले ही यूजर्स की चमकी किस्मत XIAOMI 13 PRO पर मिल रही 10000 की भारी छूट

Exit mobile version