Wednesday, October 23, 2024
HomeऑटोBajaj Pulsar N150: प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल सकता है दमदार इंजन,...

Bajaj Pulsar N150: प्रीमियम फीचर्स के साथ मिल सकता है दमदार इंजन, Honda SP160 और Hero Xtreme 160R से होगा मुकाबला!

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar N150: भारत की देसी वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी शानदार गाड़ियों के लिए मशहूर है। कंपनी दो पहिया सेगमेंट में एक बड़ा धमाका करने वाली है। जी हां बजाज पल्सर सीरीज में एक नई जबरदस्त बाइक लॉन्च करने वाली है। बजाज पल्सर रेंज को आगे बढ़ाते हुए इसमें एक नई बाइक को जोड़ रही है। पल्सर एन150 (Bajaj Pulsar N150) बाइक जल्द ही लॉन्च हो सकती है। इस बाइक का मोटरसाइकिल लवर्स को बेसब्री से इंतजार है। इस बाइक की कुछ खास जानकारी इसके लॉन्च से पहले ही छाई हुई है। जानें क्या है इसकी खूबियां।

Bajaj Pulsar N150 की संभावित खूबियां

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पल्सर एन150 एन160 के स्टाइल की तरह हो सकती है। कंपनी इस बाइक को स्पोर्टी और अग्रेसिव लुक दे सकती है। बाइक की विजुअल अपील थोड़ी ज्यादा आकर्षित हो सकती है। साथ ही बाइक का फ्यूल टैंक बड़ा हो सकता है। बाइक में एलईडी प्रोजेकटर हैडलैंप दिए जा सकता है। बाइक का ऑवरऑल डिजाइन शार्पर रह सकता है।

Bajaj Pulsar N150 के लीक फीचर्स

फीचर्सBajaj Pulsar N150
इंजन149.7cc
ताकत14.3bhp
टॉर्क13.5nm
गियरबॉक्स5 स्पीड

वहीं, पल्सर एन150 बाइक के इंजन की बात करें तो इसे 150सीसी रेंज में लाया जा सकता है। बाइक का इंजन 149.7cc सिंगल सिलेंडर के साथ आ सकता है। इतनी क्षमता पर ये 14.3bhp की ताकत और 13.5nm का टॉर्क देगा। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है। बाइक में यूएसबी पोर्ट, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, सिंगल डेस्क सेटअप और सिंगल चैनल एबीएस दिया जा सकता है। बजाज पल्सर एन150 बाइक को 1.25 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। इस बाइक का मुकाबला Honda SP160, Yamaha FZS  और Hero Xtreme 160R से हो सकता है। हालांकि, इसकी आधिकारिक जानकारी इसके लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।  

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here