Home ऑटो Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R: कम कीमत में कौन सी...

Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R: कम कीमत में कौन सी बाइक दे रही अच्छा माइलेज? जानें अंतर

Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R: इन दोनों में से कौन सी बाइक है ज्यादा अच्छी जानें अंतर।

0
Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R
Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R

Bajaj Pulsar N160 vs Hero Xtreme 160R: अगर आप किसी बाइक को खरीदने का प्लान कर रहे हैं और चाहते हैं कि, किफायती कीमत में अच्छा माइलेज मिले तो एक बार बजाज की और हीरो की इन दो शानदार और पावरफुल बाइक्स पर नजर डाल लें। आज हम आपको ग्राहकों के द्वारा सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R बाइक्स के बारे में बचाने जा रहे हैं। ये दोनों ही बाइक्स अपने लुक के लिए काफी पसंद की जाती हैं। खास बात ये है कि, इनकी कीमत लगभग एक जैसी ही है।

Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R बाइक की कीमत

Hero Xtreme 160R बाइक की एक्स शोरुम कीमत 1,22,010 रुपए के आस-पास है। वहीं, Bajaj Pulsar N160 बाइक की कीमत 1,22,959 रुपए से शुरु होती है। ये दोनों गाड़ियां अच्छा माइलेज भी देती हैं। आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के फीचर्स और इनके अंतरों के बारे में बताने जा रहे हैं।

Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R बाइक के अंतर

फीचर Bajaj Pulsar N160 Hero Xtreme 160R
इंजन 164.82 cc का इंजन मिलता है।163 cc का इंजन मिलता है।
माइलेज 51.6 kmpl का माइलेज देती है।49.65 kmpl का माइलेज देती है।
ट्रांसमिशन5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।5 Speed Manual ट्रांसमिशन मिलते हैं।
फ्यूल टैंक14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।12 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।
पावर 15.68 bhp @ 8750 rpm की पावर के साथ आती है।15 bhp @ 8500 rpm की पावर मिलती है।
टॉर्क14.65 Nm @ 6750 rpm की टॉर्क देती है।14 Nm @ 6500 rpm की टॉर्क देती है।
वारंटी5 year /75000 km वारंटी मिलती है।5 year/ 70000 km की वारंटी मिलती है।
कंसोलInstrument Console Semi-Digital है।Instrument Console डिजीटल मिलता है।

कौन सी बाइक दे रही ज्यादा माइलेज?

Bajaj Pulsar N160 और Hero Xtreme 160R बाइक की कीमत में मामूली सा फर्क है। Pulsar की कीमत थोड़ी सी Hero से ज्यादा है, लेकिन ये माइलेज भी ज्यादा देती है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version