Bajaj Pulsar NS160: स्पोर्ट बाइक्स के शौकीनों के लिए बजाज ने हाल में अपनी दो मोटरसाइकिल को हाल ही में लॉन्च किया है जिनमें कंपनी ने दो अपडेटेड मॉडल एनएस160 और एनएस200 को भारतीय मार्केट में उतारा है। लेकिन आज हम सिर्फ एनएस160 बाइक के बारे में बात करने वाले हैं और यह एक कम बजट में अच्छी स्पोर्ट्स बाइक है। तो आइए देखते हैं इस बाइक की स्पेसिफिकेशन के बार में जानकारियां।
ये भी पढ़ें: जबरदस्त कार कलेक्शन के लिए हो जाएं तैयार, दुनिया की सबसे महंगी Bugatti Supercars के साथ PUBG मचाएगा धूम
Bajaj Pulsar NS160 के सभी टेक्निकल स्पेसिफिकेशन
बजाज कंपनी ने अपनी इस नई स्पोर्ट्स बाइक में सिंगल सिलेंडर वाला 160 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन दिया है, जो 15.3hp की पावर और 14.6Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5-स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा है। इस बाइक की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 4O से 45 किमी/लीटर का माइलेज देती है और इस बाइक की टॉप-स्पीड 115 किमी/घंटा है।
Model | Bajaj Pulsar NS160 |
---|---|
Engine | 160 CC Oil Cooled |
Power | 15.3Hp |
Torque | 14.6Nm |
Transmission | 5-Speed |
Mileage | 40-45Kmpl |
Bajaj Pulsar NS160 के फीचर्स
नई बजाज पल्सर एनएस160 में मिलने वाले फीचर्स की बात करें तो इसमें स्प्लिट-स्टाइल वाली सीट, एक अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम और एक पिलर ग्रैब रेल के साथ इस में हैलोजन हेडलैंप, एलईडी टेललाइट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 12L की है और इसका वजन 151 किग्रा है। इस नई अपडेटेड बजाज पल्सर एनएस160 की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें: सुपरकार को टक्कर देती है ये तीन पहिए वाली ये POLARIS SLINGSHOT R बाइक, स्पीड के आगे घोड़ा भी फेल!