Home ऑटो Bajaj Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V: किस बाइक का...

Bajaj Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V: किस बाइक का गियरबॉक्स है शानदार, जानें कीमत और फीचर्स में अंतर

0
2023 Bajaj Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V

Bajaj Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V: भारत का देसी वाहन सेक्टर काफी शानदार गति से चल रहा है। ऐसे में अगर आप इन दिनों किसी नई बाइक या फिर स्कूटी का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि हम इस खबर में दो धांसू बाइक्स के बीच तुलना करने वाले हैं, ऐसे में आपको काफी मदद मिल सकती है। हम बात कर रहे हैं 2023 Bajaj Pulsar NS160 vs TVS Apache RTR 160 4V। इन दिनों टू-व्हीलर सेक्टर अपने नए फीचर्स वाले मॉडलों के साथ छाया हुआ है। ऐसे में अगर कोई दुविधा है तो आप इस आर्टिकल के जरिए अपनी समस्या को दूर कर सकते हैं।

2023 Bajaj Pulsar NS160

बजाज की इस बाइक का लुक काफी शानदार है। बाइक की हैडलाइट्स को पहले की तरह ही रखा गया है। बताया जा रहा है कि इसका नया मॉडल इसके 2022 वाले मॉडल से काफी मिलता-जुलता है। बजाज ने इसमें काफी ज्यादा बदलाव नहीं किया है। बजाज ने इस बाइक को ब्लैक और रेड कलर के ऑप्शन के साथ मार्केट में पेश किया था। इसमें 160cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये बाइक 16.7bhp की ताकत और 14.7nm का टॉर्क पैदा करता है। इस बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए एमिशन्स को एड किया गया है। इस बाइक की कीमत 1.34 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत दिल्ली है।

मॉडलBajaj Pulsar NS160
इंजन160cc
ताकत16.7bhp
टॉर्क14.7nm
ट्रांसमिशन5 स्पीड

ये भी पढ़े: अब नहीं लगाने होंगे डीलरशिप के चक्कर, Flipkart पर लिस्ट हुआ Hero Vida V1 Pro Electric Scooter

TVS Apache RTR 160 4V

टीवीएस की इस बाइक का फ्रंट लुक काफी बेहतर है। टीवीएस ने इस बाइक में 159.7cc का इंजन दिया है। इतनी पावर के साथ इस बाइक में 17.31bhp की ताकत और 14.73 का टॉर्क दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इसमें 12 लीटर की फ्यूल टैंक कैपिसिटी दी है। इस बाइक का वजन 144kg है। टीवीएस ने इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया है। इस बाइक को रेड, ब्लैक और ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है। आपको बता दें कि ये बाइक 41.4km की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.24 लाख रुपये है।

मॉडलTVS Apache RTR 160 4V
इंजन159.7cc
ताकत17.31bhp
टॉर्क14.73
ट्रांसमिशन5 स्पीड

ये भी पढ़ें: मई में टेक मार्केट दहलाने आ रहे Pixel Fold से लेकर OnePlus सहित ये तमाम धाकड़ फोन, फीचर्स और लुक से हो जाएगा इश्क

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version