Thursday, December 19, 2024
Homeऑटोचीते की रफ्तार, एडवांस फीचर्स..ओहो तो Bajaj Pulsar NS400 को इसलिए कहा...

चीते की रफ्तार, एडवांस फीचर्स..ओहो तो Bajaj Pulsar NS400 को इसलिए कहा जा रहा सबसे दमदार बाइक

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar NS400: देश की जानी-मानी कंपनी Bajaj ने अपनी नई बाइक Bajaj Pulsar NS400 को लॉन्च कर दिया है। इस एडवांस फीचर्स से लैस बाइक को 1.85 लाख रुपए की एक्स शोरुम कीमत में लॉन्च किया गया है। Dominar 400, KTM 390 Duke और Triumph Speed 400 जैसी बाइक्स से इसका मुकाबला है। इस बाइक में 154kmph की टॉप स्पीड दी गई है।

Bajaj Pulsar NS400 के स्मार्ट फीचर्स

इस बाइक में switchable traction control system, four ride modes – Sport, Rain, Road, Off-road, LED lighting, digital instrument cluster , navigation, Bluetooth connectivity, Calls/ text alerts, USB charging port जैसी खूबियां दी गई है। इसी वजह से इसे बजाज की सबसे पावरफुल बाइक बताया जा रहा है। चलिए आपको इसके अन्य फीचर्स की जानकारी देते हैं।

Bajaj Pulsar NS400 के फीचर्स

फीचरBajaj Pulsar NS400
इंजन373 cc single-cylinder engine मिल रहा है।
पावर/टॉर्क39.4 bhp की पावर और 35 Nm की टॉर्क दी गई है।
गियरबॉक्स6-speed gearbox मिल रहे हैं।
मोडRoad, Rain, Sport और Off-Road जैसे मोड दिए गए हैं।
फ्यूल टैंक12 litres की फ्यूल टैंक की क्षमता है।
कलरGlossy Racing Red, Pewter Grey, Metallic Pearl White और Brooklyn Black जैसे कलर में लॉन्च हुई है।
टॉप स्पीड154kmph की टॉप स्पीड दी गई है।
एक्स शोरुम कीमत 1.85 लाख की एक्स शोरुम कीमत दी गई है।

5000 में करें बुकिंग

लॉन्च होते ही Bajaj Pulsar NS400 Booking भी शुरु कर दी गई है। इस बाइक को आप 5000 की टोकन मनी देकर बुक कर सकते हैं। इसके लिए बजाज की वेबसाइट और नजदीकी डीलर के पास जा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।   

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया में मनी, देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिका की पढ़ाई पीटीयू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories