Monday, December 23, 2024
Homeऑटोदमदार फीचर्स से TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ को टक्कर...

दमदार फीचर्स से TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ को टक्कर देती है Bajaj Pulsar P 150 बाइक! जानिए इसकी खूबियां

Date:

Related stories

Bajaj Pulsar P 150: इंडिया के टू-व्हीलर बाजार में बजाज ऑटो का काफी नाम है। ऐसे में बजाज की बाइक पल्सर अपने धांसू फीचर्स और अपने अलग टशन के लिए मशहूर है। इसी बीच अगर आप किसी नई बाइक को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको एक बार रुककर इस खबर पर ध्यान देना चाहिए। बजाज की फेमस बाइक Bajaj Pulsar P 150 अपनी खूबियों को लेकर काफी छाई हुई है। इसे खरीदने से पहले जानिए क्या है इसके फीचर्स।इसका मुकाबला TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ से है।

Bajaj Pulsar P 150 एक शानदार बाइक

Bajaj Pulsar P 150 बाजार में अपने शानदार फीचर्स के चलते मशहूर हुई है। इस बाइक में नया नया डिजाइन, नया फ्रेमवर्क, नया सस्पेंशन और पहले के मुकाबले इसका वजन काफी कम किया गया है। इसका लुक काफी हद से बदल गया है। इसके साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

ये भी पढ़ें: जानिए कैसे बनती हैं दुबई के शेखों की सोने की कारें और कितने गोल्ड का किया जाता है इस्तेमाल

Bajaj Pulsar P 150 के फीचर्स

Bajaj Pulsar P 150 में सिंगल सिलेंडर के साथ 4 स्ट्रोक इंजन 149.68 cc लगाया है। 4 स्ट्रोक इंजन बाइक को 14.5 PS की ताकत देता है। इसमें 13.5 Nm का टॉर्क दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इस बाइक को 0 से 60 की रफ्तार पकड़ने के लिए 5.2 सेकेंड का समय लगता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

इंजन 149.68 cc
टॉर्क 13.5nm
ताकत 14.5 PS
माइलेज 48-49 किलोमीटर
फ्यूल टैंक 14 लीटर
वजन 141 किलोग्राम
कीमत 1.16-1.19 लाख रुपये

Bajaj Pulsar P 150 की कीमत

इस बाइक में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है और इसके रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में एंटी ब्रेकिंग सिस्टम को एड किया है। बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 48-49 किलोमीटर की माइलेज देती है। Bajaj Pulsar P 150 का सीधा मुकाबला TVS Apache RTR 160 और Yamaha FZ से है। वहीं, इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.16 लाख रुपये है तो इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.19 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें: लेखिका तस्लीमा नसरीन का इस्लामिक कट्टरपंथियों पर तंज, बोली- ‘ अल्लाह की दी सजा है! Turkey Earthquake’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories