Home ऑटो बाइक की कीमत पर TATA Nano को टक्कर देने आ गई Bajaj...

बाइक की कीमत पर TATA Nano को टक्कर देने आ गई Bajaj की ये Qute कार?

0

Bajaj Qute: देश की जानी मानी कंपनी टाटा की नेनो को लेकर जब से ये खबर सामने आयी है कि, इस कार को इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में पेश किया जा रहा है। तभी से इसे लेकर जमकर चर्चाएं हो रही हैं। इसके साथ ही ग्राहक टाटा की इस नई कार की लॉन्चिग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी टाटा की नेनो को लेकर चर्चा हो ही रही थी कि, Bajaj Qute सुर्खियों में आ गई। इस कार को लेकर खबरें है कि, इसे टाटा नेनो से भी सस्ते दाम पर मार्केट में पेश किया जा सकता है।

Bajaj Qute कार जल्द होगी लॉन्च

आपको बता दें, बजाज क्यूट को साल 2018 में मार्केट में पेश किया गया तभी से इसे कमर्शियल वेरिएंट के रूप में तो मार्केट में उतारा गया है। लेकिन अब इसका प्राइवेट वर्जन मार्केट में पेश किया जाएगा। आपको बता दें, टाटा और क्यूट दोनों की ही सिटिंग कैपेसिटी ड्राइवर के साथ 4 लोगों की है। इंजन की अगर बात करें तो नेनो में पेट्रोल का 624 सीसी का दो सिलेंडर का इंजन दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ बजाज क्यूट में 216 सीसी का इंजन दिया गया है। इंजन पावर में बजाज की कार नेनो के मुकाबले पीछे है। वहीं, दूसरी तरफ क्यूट एक अच्छा माइलेज देने वाली कार है।क्यूट एक लीटर पेट्रोल में 36 किमी. का माइलेज देती है। वहीं नैनो का माइलेज 22 से 25 किमी. प्रति लीटर है। इस कार की टॉप स्पीड की अगर बात करें तो इसमें टॉप स्पीड 70 से 80 किमी. प्रति घंटे की है।

ये भी पढ़ें: इस महीने लॉन्च होने वाली KIA SELTOS FACELIFT की ये खासियत दिल को छू लेगी, जानिए कीमत और स्मार्ट फीचर्स

बेहद कम कीमत में मिलेगी Bajaj Qute

इसके अन्य फीचर्स पर अगर नजर डालें तो इसमें एसी, एयरबैग, डिस्कब्रेक और पावर स्टीयरिंग  जैसे धांसू फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें  6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स भी दिए जा रहा है। इस कार को  2.48 लाख  रूपए की कीमत पर बाजार में उतारा जा सकता है। बजाज ने इस क्यूट कार को लेकर ज्यादा जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन इसकी टक्कर टाट नेनो से हो सकती है।

ये भी पढ़ें: NETFLIX के CO-FOUNDER और CEO REED HASTING के इस्तीफे के बाद ये संभालेंगे कंपनी की कमान

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version