Home ऑटो Yamaha और TVS को पछाड़ Honda Activa 6G ने किया बड़ा खिताब अपने नाम?...

Yamaha और TVS को पछाड़ Honda Activa 6G ने किया बड़ा खिताब अपने नाम? खरीदने से पहले जान लें खासियतें

0

Best Scooters: भारतीय दोपहिया वाहन मार्केट में हीरो की स्प्लेंडर बाइक सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है लेकिन आज हम आपको स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जिसने दो पहिया सेगमेंट की बिक्री के मामले में सभी बाइक्स और स्कूटर को पछाड़ दिया है। इस स्कूटर का नाम Activa 6G है और इतना ही नहीं इस स्कूटर ने कई सालों से ग्राहकों के दिलों पर राज किया है। यह स्कूटर हीरो की स्प्लेंडर बाइक से ज्यादा बिकने वाला टू-व्हीलर व्हिकल बन गया है। लेकिन इसके अलावा भी दो ऐसे स्कूटर हैं जिनकी भी बंपर कमाई दर्ज की गई है और ये TVS कंपनी के Jupiters और Suzuki Access स्कूटर हैं। इन्होंने Yamaha और TVS को पीछे छोड़ दिया है।तो आइए जानते हैं इन सभी स्कूटर की बिक्री और कीमत के बारे में।

ये भी पढ़ें: MARUTI BALENO को मात्र 4 लाख रुपये में खरीदने का सुनहरा मौका, यहां से खरीदें

Activa 6G

मीडिया में जारी रिपोर्ट्स के मुताबिक होंडा एक्टिवा (Honda Activa) ने जनवरी में देश में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर का खिताब अपने नाम कर कर लिया है। यह एक अकेला ऐसा स्कूटर है जिसकी पिछले महीने जनवरी 2023 में 130001 यूनिट की बिक्री हुई है। वहीं जनवरी 2022 में इसकी 143234 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस कारण इसकी बिक्री में 9 फीसदी की कमी भी आई है लेकिन फिर भी इस स्कूटर ने 1 लाख यूनिट्स की बिक्री को पार किया है। यह स्कूटर Activa 6G के नाम से चार अलग-अलग वेरिएंट के साथ मार्केट में उपलब्ध है। इस Activa 6G स्कूटर की दिल्ली में शुरूआती एक्स शोरुम कीमत 74536 रुपये से शुरू होकर 80537 रुपये तक जाती है।

TVS Jupiter

दूसरे नंबर पर TVS कंपनी का Jupiter स्कूटर है, जिसकी पिछले महीने 43476 यूनिट्स को कंपनी ने बेचा। जिसके बाद इस स्कूटर की बिक्री में 25 फीसदी ज्यादा बढ़ी। इस स्कूटर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 69990 रुपये से शुरू होकर 85246 रुपये एक्स शोरूम तक जाती है।

Suzuki Access

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर सुजुकी कंपनी एक्सेस स्कूटर है। इस स्कूटर की पिछले महीने जनवरी 2023 में 45497 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह स्कूटर दिल्ली में 77900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत से शुरू होकर 87500 रुपये की एक्स शोरूम की कीमत तक जाता है।

ये भी पढ़ें: BALENO और I20 को पछाड़ SWIFT ने तोड़े कई रिकॉर्ड! सस्ती कार के इस फीचर पर फिदा हुए लोग

Exit mobile version