Nissan Hyper Adventure Electric SUV: कार बाजार में निसान कंपनी ने काफी नाम कमाया है। निसान अपनी मार्केट वैल्यू बढ़ान के लिए लगातार नई कारों को लाने की तैयारी कर रही है। इलेक्ट्रिक कारों की भी काफी तेजी से मांग बढ़ रही है। इसी कडी में निसान इलेक्ट्रिक सेगमेंट में एक धांसू कार लाने जा रही है। Nissan Hyper Adventure Electric SUV का डिजाइन काफी स्टाइलिश रहने वाला है। निसान की अपकमिंग कार में दो डोर के साथ एक टेलगेट दिया जाएगा। ये टेलगेट बटरफ्लाई डिजाइन में आ सकता है। इस कार को इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर लाया जा सकता है। जानें क्या है इसकी डिटेल।
Nissan Hyper Adventure Electric SUV का लीक डिजाइन
निसान की इस इलेक्ट्रिक कार में आकर्षक डिजाइन दिया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कार में स्लीक एलईडी हैडलैंप, चंकी लार्ज क्लोड्ज व्हील्स मिलते हैं। इसमें एलईडी स्ट्रिप और रियर बंपर को बेहतर डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें बैक सीटिंग को काफी कंफर्ट के साथ तैयार किया जाएगा। निसान की आने वाली कार का डिजाइन काफी डॉयनेमिक होगा। इसमें चारों व्हील्स को ऐरेडॉयनेमिक डिजाइन के साथ लाया जाएगा।
Nissan Hyper Adventure Electric SUV की संभावित खूबियां
वहीं, इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, फ्यूचरस्टिक केबिन दिया जाएगा। कार में कनेक्टिविटी के लिए बेहतर फीचर्स और क्षमता मिलेगी। इस कार की बेंच सीट्स को 180 डिग्री तक घुमाया जा सकता है, इससे कार में बैठे लोग साइड के व्यू को भी शानदार तरीके के देखा जा सकता है। इस कार में हाई क्षमता वाली बैटरी पैक दिया जा सकता है, जोकि बेहतर रेंज देगा। हालांकि, अभी तक निसान की तरफ से इस कार को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।