Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBest 100 cc bikes in India: 100cc इंजन और दमदार फीचर्स के...

Best 100 cc bikes in India: 100cc इंजन और दमदार फीचर्स के साथ आती हैं ये बाइक, लिस्ट में Hero सहित हैं ये ब्रांड

Date:

Related stories

Best 100 cc bikes in India: अगर आप 100 सीसी की क्षमता के साथ कोई बजट रेंज की बाइक तलाश रहे हैं तो आपके लिए यहां कुछ ऐसी बाइक्स के बारे में बताया गया है। जो आपके लिए कम कीमत में बढ़िया विकल्प साबित हो सकती हैं। लिस्ट में हीरो और होंडा सहित कई बाइक्स को शामिल किया गया है। ये आपके रोज-मर्रा के काम निबटाने में काफी मददगार साबित हो सकती हैं।

Hero Splendor Plus Xtec मिलती हैं ये खासियतें

जब बजट रेंज में आने वाली बाइक्स की बात की जाएगी तो लिस्ट में हीरो का नाम जरूर शामिल किया जाएगा। इस कंपनी ने हर सेगमेंट में बाइक पेश की हैं। Hero Splendor Plus Xtec भी इन्हीं में से एक है जो आपके लिए कम दाम बढ़िया विकल्प साबित हो सकती है।

फीचर्स Hero Splendor Plus Xtec
इंजन 97.2 cc
ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैनुअल
फ्यूल टैंक 9.8 लीटर
माइलेज 60kmpl
शक्ति7.9 bhp @ 8000 rpm
टॉर्क 8.05 Nm @ 6000 rpm

Honda Shine 100 में मिलते हैं ये फीचर्स

जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंड़ा की तरफ से इस बाइक को 100 सीसी सेगमेंट में पेश किया जाता है। इसे 4 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें 9 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया जाता है। ये बाइक ऐसे  लोगों के लिए कारगर साबित हो सकती है जो कम दाम में कोई बाइक तलाश रहे  हैं। इस सेगमेंट में इस बाइक को आप रोजाना के काम निबटाने के लिए घर ला सकते हैं।

फीचर्स Honda Shine 100
इंजन 98.98 सीसी
शक्ति 7500 आरपीएम पर 7.28 बीएचपी की शक्ति
टॉर्क 5000 आरपीएम पर 8.05 का टॉर्क
ट्रांसमिशन 4 स्पीड मैनुअल
फ्यूल टैंक 9 लीटर

Hero Passion Plus की खासियतें 

ये बाइक घरेलू कंपनी Hero की तरफ से पेश की जाती है। इसमें भी 100 सीसी की क्षमता वाला इंजन प्रदान किया जाता है। इसे भी 4 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। फीचर्स के लिहाज से भी इसमें कोई निराशा हाथ नहीं लगती है।

फीचर्सHero Passion Plus
इंजन 97.2 सीसी
ट्रांसमिशन4 स्पीड मैनुअल
टॉर्क 6000 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क
शक्ति 8000 आरपीएम पर 7.91 बीएचपी
फ्यूल टैंक 11 लीटर

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories