Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBest Bike Under 1 Lakh: पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज के साथ...

Best Bike Under 1 Lakh: पावरफुल इंजन और बढ़िया माइलेज के साथ TVS और Hero की ये बाइक हैं बेस्ट, एक नजर में जानें सबकुछ

Date:

Related stories

 इस बाइक में ऐसा क्या हो जो देखते ही टूट पड़ रहे ग्राहक, देखें 5 Best Selling Bike और स्कूटर

Best Selling Bike में ऐसी कई सारी बाइक्स और स्कूटर हैं। जिन्हें ग्राहको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। अगर आप किसी अच्छी बाइक और स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इन्हें खरीद सकते हैं।

Best Bike Under 1 Lakh: इंडियन बाइक सेक्टर में इस समय बढ़िया माइलेज से लेकर दाम में भी शानदार बाइक्स मौजूद हैं। ऐसे में अगर आप अपने लिए किसी नई बाइक को घर लाने की सोच रहे हैं तो आपको इस न्यूज से काफी मदद मिल सकती है। इनकी कीमत 1 लाख से कम है और इनमें फीचर्स भी लाजवाब दिए गए हैं।

TVS Raider 125

टीवीएस रेडर 125 में 124.8cc का इंजन दिया गया है। 123KG वजन वाली इस बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। ये बाइक 11.2bhp की ताकत और 11.2nm का टॉर्क देती है। ये बाइक 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आती है और 56.7KM की माइलेज देती है। इस बाइक की कीमत 91356 रुपये है।

फीचर्सTVS Raider 125
इंजन124.8cc
माइलेज 56.7KM
ताकत 11.2bhp

Hero Splendor Plus Xtec

बाइक सेगमेंट में हीरो की इस बाइक का काफी नाम है। ये बाइक 97.2cc  का इंजन दिया गया है। इतनी क्षमता पर ये बाइक 8.02ps की ताकत और 8.05nm का टॉर्क पैदा करती है। ये बाइक ड्रम ब्रेक के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 83.2KM का माइलेज देती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 78851 रुपये है।

फीचर्सHero Splendor Plus Xtec
इंजन97.2cc  
माइलेज 83.2KM
ताकत 8.02ps

ये भी पढ़ें: भारत में पहली बार इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक Kabira Mobility KM5000 में मिलेगी चीते की स्पीड और 344KM की रेंज, जानें कीमत

Bajaj Pulsar 125

बजाज ऑटो की एक खूबसूरत बाइक Bajaj Pulsar 125 दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 124.4cc का इंजन दिया गया है। 140kg वजन वाली इस बाइक में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। ये बाइक 11.5 लीटर के फ्यूल टैंक के साथ आती है। इस बाइक की माइलेज 51.46km है। इस बाइक में 11.64bhp की ताकत और 10.8nm का टॉर्क दिया गया है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 82712 रुपये है।

फीचर्सBajaj Pulsar 125
इंजन124.4cc
माइलेज 51.46km
ताकत 11.64bhp

Hero Glamor

हीरो कंपनी की Glamor बाइक में 124.7cc का इंजन दिया गया है। इस बाइक में 10.72bhp की ताकत और 10.6nm का टॉर्क मिलता है। इसमें 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ इसमें 55km की माइलेज मिलती है। इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 80709 रुपये है।

फीचर्सHero Glamor
इंजन124.7cc
माइलेज 55km
ताकत 10.72bhp

ये भी पढ़ें: Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale 2023: Realme 43 inch Smart TV पर 23900 की भारी बचत, लिमिटेड ऑफर का ऐसे उठाएं फायदा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories