Monday, December 23, 2024
HomeऑटोBest Electric bike under 2 lakh: कम कीमत में महंगा वाला मजा...

Best Electric bike under 2 lakh: कम कीमत में महंगा वाला मजा देती हैं ये 5 इलेक्ट्रिक बाइक्स, देखते ही खरीदने का करेगा मन!

Date:

Related stories

Best Electric bike under 2 lakh: इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों का जमकर रुझान बढ़ रहा है। ऐसे में कंपनियां भी मार्केट की जरूरत को समझते हुए हर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च कर रही हैं। खासतौर से जब बात दोपहिया सेगमेंट की आती है तो इसमें ढेरों स्कूटर और बाइक लॉन्च हो चुकी हैं। यहां हम कुछ ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक लेकर आए हैं। जिनमें बढ़िया रेंज मिल जाती है और फीचर्स भी अच्छे मिलते  हैं।

Hop Electric OXO के फीचर्स

यह बाइक दो वेरिएंट में पेश की जाती है। इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट को 1.61 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर पेश किया जाता है।  जबकि एक्स वेरिएंट 1.63 लाख रुपये की कीमत पर मिलता है।

फीचर्स Hop Electric OXO
रेंज140 किमी
टॉप स्पीड 88 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम 5 घंटा
पावर3000 वॉट

Odysse Vader की खुबियां जानें यहां

फीचर्सOdysse Vader
रेंज 125 किमी
टॉप स्पीड 88 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम4 घंटा
अधिकतम शक्ति4500 वॉट

Vader वेरिएंट को आप 1.9 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसको सिंगल चार्ज में 125 किमी तक 85 की टॉप स्पीड के साथ चलाया जा सकता है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में  4 घंटे वक्त लग जाता है।

Tork Kratos भी फीचर्स में नहीं है कम

फीचर्सTork Kratos
रेंज 100 किमी
टॉप स्पीड 70 किमी/प्रति घंटा
अधिकतम शक्ति400 वॉट
चार्जिंग समय 6 से 7 घंटे

टॉर्क क्रेटस बाइक दो वेरिएंट आती है जो कि Kratos Urban, Kratos R हैं। इनकी कीमतें क्रमश: 1.67 लाख एक्सशोरूम, 1.85 लाख रुपये एक्सशोरूम हैं। इस बाइक में 70 की टॉप स्पीड के 100 किमी की राइडिंग रेंज मिल जाती है।

PURE EV EcoDryft की खासियत

फीचर्सPURE EV EcoDryft
रेंज130 किमी
टॉप स्पीड 75 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम6 घंटा
शक्ति3000 वॉट

यह इलेक्ट्रिक बाइक भी आपके लिए परफेक्ट विकल्प साबित हो सकती है। इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 6 घंटे का वक्त लग जाता है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में 130 किमी की कुल रेंज देती है जबकि टॉप स्पीड 75 किमी/प्रति घंटा की है।

Revolt RV 400 में मिलती है बढ़िया रेंज

यह दो बाइक दो एडीशन में आती है, पहला प्रीमियम और लिमीटेड एडिशन है। इसकी कीमतें क्रमश: 1.34 लाख,1.39 लाख एक्सशोरूम दिल्ली हैं। रेंज की बात करें तो 85 किमी से लेकर 150 किमी तक की रेंज मिल जाती है।

फीचर्स Revolt RV 400
रेंज 80 से 150 किमी
टॉप स्पीड 85 किमी/प्रति घंटा
चार्जिंग टाइम 4.5 घंटा

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories