Home ऑटो Best Hatchback Car in India: Hyundai, Tata और Maruti की इन कारों...

Best Hatchback Car in India: Hyundai, Tata और Maruti की इन कारों को लोग देते हैं भरपूर प्यार, मिलती हैं गजब की खूबियां

0
Best Hatchback Car in India
Best Hatchback Car in India

Best Hatchback Car in India: देश के ऑटो मार्केट में इन दिनों कई एसयूवी आने को तैयार हैं। इसी बीच अगर आप एक अच्छी माइलेज वाली कार की तलाश कर रहे हैं तो आप एक दम सही जगह पर आए हैं। हम इस खबर में बेस्ट हैचबैक कारों (Best Hatchback Car in India) के बारे में बताने में जा रहे हैं। जानिए क्या है पूरी खबर।

Hyundai Grand i10 Nios

इस लिस्ट में पहला नाम हुंडई कंपनी की ग्रैंड आई10 नियोस कार का आता है। ये 5 सीटर कार काफी अच्छी माइलेज देती है। इस कार में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर विंडो, पावर मिरर्स, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, प्रोजेक्टर हैडलैंप्स दिए गए हैं। ये कार 6 एयर बैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे फीचर्स से लैस है।

फीचर्सHyundai Grand i10 Nios
इंजन1197 cc
ताकत82bhp 
टॉर्क114Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
कीमत5.73 – 8.51 Lakh (एक्सशोरुम)

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी कंपन की बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है। इस गाड़ी में एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटो डिमिंग, 360 डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल और ऑटो फॉग लैंप्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें सेफ्टी का भी काफी ध्यान रखा गया है।

फीचर्सMaruti Suzuki Baleno
इंजन1197cc
ताकत88bhp 
टॉर्क113Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
कीमत6.61 – 9.88 Lakh (एक्सशोरुम)

Maruti Suzuki Swift

मारुति सुजुकी इस कार की अच्छी –खासी बिक्री होती है। ये कार हैचबैक सेगमेंट में एक शानदार ऑप्शन है। इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटमेटिक क्लाईमेट कंट्रोल, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 15 इंच के डॉयमंड कट अलॉय व्हीलस दिए गए हैं। ये कार सीटिंग कैपेसिटी के साथ आती है।

फीचर्सMaruti Suzuki Swift
इंजन1197cc
ताकत89bhp 
टॉर्क113Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
कीमत5.99 – 9.03 Lakh (एक्सशोरुम)

Tata Tiago

टाटा मोटर्स की ये कार 5 वेरिएंट में आती है। इस कार में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो, फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, पावर विंडो, 15 इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। ये कार सेफ्टी के मामले में काफी बेहतर है।

फीचर्सTata Tiago
इंजन1199cc
ताकत85bhp 
टॉर्क113Nm 
गियरबॉक्स5 स्पीड मैनुअल
कीमत5.60 – 8.15 Lakh (एक्सशोरुम)

Tata Altroz

हैचबैक सेगमेंट में टाटा अल्ट्रोज काफी नाम है। इस कार में एलईडी हैडलैंप्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही एलईडी फॉग लाइट्स दी गई है। ये कार डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और क्लाईमेट कंट्रोल जैसी खूबियों से लैस है। इस हैचबैक कार के क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है।

फीचर्सTata Altroz
इंजन1199cc
ताकत85bhp 
टॉर्क113Nm 
गियरबॉक्स6 स्पीड मैनुअल
कीमत6.60 – 8.50 Lakh (एक्सशोरुम)

यहां पर केवल जानकारी के लिए बताया गया है। किसी भी कार को खरीदने से पहले से अपने बजट और अपनी पसंद का ध्यान रखें। साथ ही किसी अच्छे कार एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version