Friday, November 22, 2024
HomeऑटोBest Mileage Bikes: बजट कम है तो परेशान न हो, Bajaj, TVS...

Best Mileage Bikes: बजट कम है तो परेशान न हो, Bajaj, TVS और Hero की इन बाइक्स में मिल रहा 83KM माइलेज और धांसू फीचर्स

Date:

Related stories

70 kmpl के धांसू माइलेज के साथ आती है Bajaj CT 110X, इन फीचर्स के साथ लोगों के दिलों पर कर रही राज

अगर आप डेली यूज के लिए किसी बढ़िया माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं तो Bajaj CT 110X आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यहां हम आपको इसके स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

माइलेज का बाप कही जाती है Bajaj की ये सस्ती बाइक, रुतबा देख विरोधियों की उखड़ी सांस

Bajaj CT 110X बाइक सस्त में बहुत अच्छा माइलेज देती है। यही कारण है कि इसे इतना ज्यादा पसंद किया जाता है। अगर आप किसी अच्छी बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इसे खरीद सकते हैं।

Best Mileage Bikes: देश में टू-व्हीलर्स की बिक्री काफी अच्छी गति से बढ़ रही है। ऐसे में अगर आप बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, मगर आपको इतने विकल्पों में समझ नहीं आ रहा है तो आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ खास बाइक की जानकारी लाएं हैं, जिसमें दमदार माइलेज मिलती है और कीमत भी अधिक नहीं है तो चलिए जानिए क्या है पूरी खबर।

Bajaj CT 110X

इस लिस्ट में पहला नंबर आता है बजाज की सीटी 110एक्स का, ये बाइक बजाज की शानदार बाइक्स में एक है। इस बाइक में ड्रम ब्रेक के साथ अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70KM की माइलेज दे सकती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59104 रुपये है। इसके टॉप मॉडल की कीमत 67322 रुपये है।

मॉडल Bajaj CT 110X
इंजन 115.45 cc
ताकत 8.6 PS
टॉर्क 9.81 Nm
माइलेज 70 kmpl

ये भी पढ़ें: 1462 cc के इंजन से Honda City को टेंशन देने वाली Maruti Ciaz के बढ़े भाव, अब खरीदना पड़ेगा महंगा

TVS Radeon

टीवीएस की TVS Radeon में 109.7cc का इंजन मिलता है। इसमें दमदार ताकत और टॉर्क दिया गया है। ये बाइक डिस्क ब्रेक के साथ आती है और इसमें 73.68km की माइलेज मिलती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 60925 रुपये और इसके टॉप मॉडल की कीमत 78834 रुपये है।

मॉडल TVS Radeon
इंजन 109.7 cc
ताकत 8.19 PS
टॉर्क 8.7 Nm
माइलेज 73.68 kmpl

TVS Sport

इस लिस्ट में टीवीएस की एक और बाइक का नाम है। TVS Sport में 109.7cc का इंजन मिलता है। कंपनी ने इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 70km की माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 63990 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 70223 रुपये है।

मॉडल TVS Sport
इंजन 109.7 cc
ताकत 8.29 PS
टॉर्क 8.7 Nm
माइलेज 83km

Hero HF 100

हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF 100 बाइक में काफी शानदार खूबियां मिलती है। ये बाइक 83km की माइलेज दे सकती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 56968 रुपये है।

मॉडल Hero HF 100
इंजन 97.2 सीसी
ताकत 8.02 पीएस
टॉर्क 8.05 एनएम
माइलेज 83km

Hero HF Deluxe

अंत में हीरो मोटोकॉर्प की Hero HF Deluxe बाइक का नंबर आता है। इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 83km की माइलेज दे सकती है। इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 59990 रुपये है और टॉप मॉडल की कीमत 67138 रुपये है।

मॉडल Hero HF Deluxe
इंजन 97.2 सीसी
ताकत 8.02 पीएस
टॉर्क 8.05 एनएम
माइलेज 83km

Also Read: 23000 रुपए सस्ता मिल रहा थिएटर को टक्कर देने वाला SAMSUNG Crystal 4K 43 inch UHD 4K  Smart TV, यहां से खरीदें

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories